सूरत में मंगलवार को कोरोना के 59 नए मामले सामने आए। अब तक सूरत में कुल 2238 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। मंगलवार को दो लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 87 पर पहुंच गई है।
मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने मंगलवार को शहर में कोरोना की जानकारी देते हुए बताया कि कतारगाम में 20, लिंबायत में 14, वराछा में 5, अठवा में चार, उधना में 2 नए मरीज दर्ज हुए हैं। कमिश्नर ने बताया कि शहर के दो नए क्षेत्रों में कोरोना के नए केसों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
यह दोनों क्षेत्र क्ल्स्टर की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जिसमें कि उन्होंने लसकाणा और गोटालाबाड़ी क्षेत्र का नाम बताया। इन दोनों क्षेत्रों में जो श्रमिक काम के लिए जा रहे हैं उनमें पॉजिटिव अधिक आ रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब तक 102 क्षेत्र क्लस्टर घोषित हो चुके हैं। जिनमें कि 9.58 लाख लोग रहते हैं।
उनका कहना था कि अभी भी क्ल्स्टर से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। बीते दिनों क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया था। उनमें से एक भी आ रहे हैं। इसके लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि कई जगह ऐसी होती है जहां की कोरोना का संक्रमण होता हैं।
ऐसी जगह जाने-अनजाने लेने के बाद हाथ नहीं साफ करने से यह संक्रमण बढ़ रहे हैं।इसलिए लोगों को बार-बार हाथ साफ करके रहने की आदत डालनी चाहिएं सूरत में अब तक 1419 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कमिश्नर ने बताया कि कोरोना का संक्रमण वृद्ध लोगों को ज्यादा परेशान कर रहा है।
इसलिए फिलहाल सबसे ज्यादा फोकस वृद्ध और पहले से ही बीमार पर है। उनका ज्यादा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जो लोग पेंशन के लिए अपने लाइफ सर्टिफिकेट मनपा जॉन कचहरी पर जाकर देते हैं। उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संक्रमण न लगे इसलिए 31 अगस्त तक इससे छूट दी गई है। यदि जरूरत पड़ी तो इसके बाद भी यह छूट बढ़ाई जा सकती है।
सूरत में फिलहाल लिंबायत, कतारगाम और सेंट्रल जोन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज आ रहे हैं। प्रशासन की ओर से लोगों की रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाने के लिए अब तक एक लाख 108635 लोगों को आर्सेनिक एल्बम दवाई बांटी जा चुकी है!