सोमवार से फिर खुल जाएँगे यह कपड़ा मार्केट! व्यापारी सोच रहे बंद का क्या मतलब निकला?

file
Spread the love

शहर में बढते कोरोना को देखते हुए रिंग रोड पर टैक्सटाइल मार्केट की कई मार्केट में स्वैच्छिक लॉकडाउन करने का फैसला किया गया था। इसके बाद रविवार को फिर से मार्केट मैनेजमेंट की मीटिंग में इन्हें सोमवार से खोलने का फैसला किया गया है ।


मिली जानकारी के अनुसार कपड़ा बाजार में कोरोना के मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के कारण मनपा ने व्यापारियों को कड़ी सूचना दी थी इसके अलावा व्यापारियों ने खुद भी सावधानी का कदम उठाते हुए मंगलवार से स्वैच्छिक लॉकडाउन की शुरुआत कर दी थी।इसके कारण सूरत टेक्सटाइल मार्केट, जेजे एसी मार्केट दर्शन मार्केट राधे मार्केट, रघुकुल मार्केट, सहित कई मार्केट में रविवार तक बंद का फैसला किया गया था।

रविवार को आगे का निर्णय मैनेजमेंट मीटिंग करके लेगी ऐसा तय था। इसके बाद रविवार को सूरत टेक्सटाइल मार्केट ने सोमवार से मार्कट को शुरू करने का फैसला किया है।रविवार को सूरत टैक्सटाइल मार्केट के मैनेजमेंट की जूम एप पर मीटिंग हुई। इसमें मनपा की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10:00 बजे से शाम पांच बजे तक ऑड इवन के फार्मूले से दुकान खोलने का फैसला लिया गया। सूरत मार्केट एसोसिएशन ने व्यापारियों को बताया है कि

“ मार्केट के सभी व्यापारी भाइयों को सूचित किया जाता है कि आज हमारी मैनेजिंग कमिटी की हुई वर्चुअल मीटिंग में यह तय किया गया है की सोमवार तारीख 20 जुलाई से हमारा मार्केट म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की गाइड लाइन के हिसाब से खुला रहेगा। समय सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। दुकानें ऑड- इवन पद्धति से खुलेगी तथा जिनकी एक से ज्यादा दुकानें हैं या जोड़ा है वे ऑड नंबर के हिसाब से दुकान खोलेंगे ।कारपोरेशन ने जारी की गई गाइडलाइन का संपूर्ण रूप से पालन करना होगा। अगर किसी ने गलती की और कॉरपोरेशन द्वारा पेनल्टी लगाई गई तो उसके लिए मार्केट मैनेजमेंट की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी। अगर कोई व्यापारी स्वैच्छिक रूप से अपनी दुकान बंद रखना चाहे तो रख सकता है।’”


इसी तरह जेजे मार्केट प्रशासन ने भी सोमवार से दुकानें खोलने का फैसला किया दर्शन मार्केट के प्रमुख हरीश लालवानी ने भी मैसेज कर सोमवार से दुकानें खोलने का फैसला किया। इस तरह से कपड़ा बाजार में एक बार फिर से मार्केट में खुल जाएंगी।

जिन मार्केट एसोसियेशनो ने बीते दिनों बंद की घोषणा की थी देर शाम तक सभी मार्केट ने खुलने पर सहमति दर्शाई।


उल्लेखनीय है कि मार्केट को बंद या चालू करने को लेकर व्यापारियों में आपस में ही विवाद था। कई व्यापारी मार्केट खोलने के पक्ष में थे और कुछ व्यापारी मार्केट बंद रखने के पक्ष में थे। इसके कारण विवाद भी हुआ था हालांकि अब तो सभी मार्केट सोमवार से शुरू हो जाएंगे। कई व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह से कोरोनावायरस के कारण हमें सावधानी के लिए कुछ दिनों तक मार्केट बंद रखनी चाहिए थी। जबकि कई व्यापारियों का कहना है कि मार्केट बंद रखना यह कोई विकल्प नहीं है बल्कि हमें सावधानी पूर्वक व्यापार शुरू करना चाहिए और की गाइडलाइन करना चाहिए ना के साथ रहना सीख लेना चाहिए।

सूरत के कपड़ा उद्यमियों के लिए रेलवे विभाग की ओर से बड़ी खबर !

Posted by Business Patra on Saturday, 18 July 2020