शहर के इच्छापोर क्षेत्र में शनिवार को तालाब में डूब जाने से दो युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को इच्छापोर गांव में तालाब में डूब जाने के कारण दो युवकों की मौत के मौत के बाद गाँव में मातम का माहौल है।हर्ष कोसंबिया (२१) गौरव टेलर(१९) दोनों की लाश को नदी में से निकाला जा चुका है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सूरत शहर के इच्छापोर गांव में एक तालाब आया है जिसमें के लोग नहाने जाते हैं। शनिवार को भी गांव के 2 लोग तालाब में नहाने के लिए कूदे थे। वह तलाक की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए और ज्यादा अंदर तक चले गए। देखते-देखते भर में वह लोग डूबने लगे। उन्होंने बचाने के लिए लोगों को आवाज भी दी लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं पाया।
अंत में दोनों ही युवक डूब गए। घटना के बारे में गांव के लोगों ने जब फायर ब्रिगेड को जानकारी दी तो फायर ब्रिगेड की टीम आनन-फानन में इच्छापुर गांव पहुंची और ढूंढने का काम शुरू किया। कर्मचारियों ने थोड़ी देर के बाद दोनों युवक की लाश का पता लगा लिया।
इसके बाद वोट से दोनों युवक की लाश को बाहर निकाला गया। इस घटना के कारण पूरे गांव में मातम का माहौल है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि तालाब में नहाने जाने वालों को गांव के लोग बार-बार सतर्क रहने के लिए कहते हैं लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं। इनमें एक नर्सिंग और एक आइटीआइ का स्टुडेन्ट है।