सूरत
पांडेसरा के कर्मयोगी सोसायटी में रहने वाली 21 वर्षीय वैशाली राकेश सालुंके ने शुक्रवार को पंखे से साडी बांधकर आत्महत्या कर ली ।बताया जा रहा है कि वैशाली की शादी 8 मार्च को कडोदरा में रहने वाले राकेश के साथ हुई थी ।शादी के दो दिन बाद वैशाली अपने मायके कर्मयोगी सोसायटी में आयी थी ।13 मार्च को वैशाली के पति राकेश के दादी की महाराष्ट्र में मौत हो जाने उसके सासु, ससुर तथा माता पिता गाँव गए थे । इस दौरान लॉकडाउन के कारण वह महाराष्ट्र में रुक गए ।वैशाली अपने दो भाई और भाभी के साथ यहीं पर थी ।प्राथमिक जाँच के दौरान बताया जा रहा है कि वैशाली भी गाँव जाना चाह रही थी, लेकिन कोई विकल्प नहीं होने के कारण वह फंस गई भी ।शुक्रवार को उसने पंखे से साडी बॉधकर आत्महत्या कर ली।घटना के बारे में अधिक जाँच पुलिस ने शुरू की है।
यूपी जा रही गाड़ियों को वडोदरा में रोकी
लॉकडाउन के दौरान व्यापार धंधा बंद हो जाने से रोज़ी रोटी चलाने में हो रही दिक़्क़त से परेशान प्रवासी अब अपने वतन की ओर लौट रहे हैं, जिसको जो व्यवस्था मिल रही है वह उस व्यवस्था के उसके अनुरूप वतन के लिए निकल रहे हैं । ऐसे मेंशुक्रवार की रात सूरत से यूपी के लिए निकली कुछ गाड़ियों को वडोदरा में रोक लिया गया है। दोपहर तक प्रशासन वह नियमानुसार आई है या नहीं इसकी जाँच में जुटा है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी रोक लेने के कारण सूरत के सैकड़ों लोग रास्ते में फँस गए है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम सूरत के डिंडोली सहित कई क्षेत्रों में बडी संख्या में लोग बस और टु व्हीलर पर वह वतन के लिए निकले थे उन्हें मध्यरात्रि के दौरान वड़ोदरा के सीमा में रोक कर जाँच पड़ताल की गई और इन्हीं कारणों से पहले भी रोक कर रखा गया था। बताया जा रहा है कि उनके पास जो परमिशन था उस पर प्रशासन को शक होने के कारण उन्हें शनिवार को भी दोपहर तक रोका गया । प्रशासन फ़िलहाल पर परिमशन की सत्यता की जाँच में जुट गया है ।