सूरत: सिटीलाइट में रहने वाले व्यापारी के यहाँ से 26 लाख की चोरी!

Spread the love

एक और जहां लॉकडाउन के कारण व्यापार उद्योग बंद होने के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के सिटी लाइट क्षेत्र में मेघ सर्मन अपार्टमेंट के एक प्लायवुड के व्यापारी के यहाँ से चोर ₹400000 की नकद और सोने चांदी के गहने मिलाकर 26 लाख रुपए की चोरी कर फरार हो गए।


उमरा पुलिस स्टेशन में इस बारे में व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार भटार रोड पर आशीर्वाद कॉन्पलेक्स में गरोडिया प्लाइवुड एंड लैमिनेट्स नामक दुकान चलाने वाले अनिल नंदलाल गरोडिया गत रात पत्नी एवं पुत्री तथा पुत्र आयुष के साथ टीवी देखते हुए सो गए थे। जिसके बाद सवेरे जब उनकी पत्नी की आंख खुली तो उनके घर में चोरी हुई थी।

उन्होंने तुरंत अपने पति को जगाया और इस बारे में जानकारी दी। अनिल भाई ने अलमारी खोलकर देखी तो उसमें से ₹400000 और सोने चांदी के गहने गायब हो गए थे बताया जा रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से जाँच शुरू की है।


उल्लेखनीय है कि यहाँ पर हुई इस घटना के बाद आसपास के लोग सहमे हुए हैं।

सूरत से चार शहरों की विमान सेवा स्थगित की विमानी कंपनी ने
स्पाइस जेट ने बीते दिनों हैद्राबाद और दिल्ली की फ़्लाइट रद्द करने के बाद अब इन्डिगो एयरलाइंस ने सूरत से दिल्ली, बैंग्लुरू, चेन्नाई और गोवा की फ़्लाइट रद्द कर 30 जुलाई तक रद्द कर दी है। एयरलाइंस कंपनी की ओर से अचानक फ़्लाइट रद्द कर दिए जाने के कारण लोगों को परेशान होना पडा।

मिली जानकारी के अनुसार इसके पहले स्पाइस जेट ने दिल्ली और हैदराबाद की फ़्लाइट रद्द कर दी।अब इन्डिगो एयरलाइंस की ओर से चार फ़्लाइट बंद कर दिए जाने के बाद सूरत एयरपोर्ट से सिंर्फ दिल्ली के लिए एक मात्र फ़्लाइट बची है। अनलॉक मे एयरपोर्ट पर से विमानी सेवा शुरू तो कर दी गई है लेकिन कई शहरों में कोरोना मरीज बड़ी संख्या में होने के कारण लोग उन शहरों में नहीं जा रहे।

साथ ही अन्य शहरों में जाने के बाद 14 दिन क्वारंटाइन मे रहना पड़ता है इस कारण भी लोग एक दूसरे शहर में जाना नहीं चाह रहे। सूरत से कई शहरों के रूट पर ट्राफ़िक नहीं मिलने के कारण विमान कंपनियाँ सेवा बंद कर रही है। इन्डिगो कंपनी की ओर से 1 अगस्त से नया टाइम टेबल दिया जाएगा।