बाल कटाने के लिए तमिलनाडु में आधारकार्ड ले जाना होगा

Spread the love

लोक डाउन के चलते लोगों को क्या क्या सावधानियां बरतनी पड़ रही है। यह देखकर भी आश्चर्य होगा। तमिलनाडु सरकार ने एक परिपत्र जारी कर सलून संचालकों को बाल कटाने आने वालों या ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए आने वाले लोगों का एक रजिस्टर तैयार कर उनकी आधार कार्ड सहित की जानकारी रखने को कहा है।


बताया जा रहा है कि देशभर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। कोरोना का संक्रमण एक दूसरे को नहीं लगे इसलिए लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की जा रही है। मास्क पहनने को कहा जा रहा है। साथ ही अन्य सावधानियां बरतने के लिए कहा जा रहा है। 1 जून से देशभर में अनलॉक शुरू हुआ है ऐसे में व्यापारिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने छूट दी हैं।

कई राज्य सरकारों ने भी हेयर पार्लर आदि को छूट दे रखी है। यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं और कोरोना संक्रमण फैलने का भय रहता है। इसलिए यहां पर कई शर्तों के साथ सरकार ने छूट दी है।

तमिलनाडु सरकार ने भी ब्यूटी पार्लर और हेयर सलून खोलने की छूट दी है लेकिन, साथ ही यह शर्त भी रखी है कि जो लोग ब्यूटी पार्लर या हेयर सैलून में आएंगे उनके आधार कार्ड सहित की जानकारी एक रजिस्टर में रखनी होगी।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुजरात में 37 तंबाकू व्यापारियों पर स्टटे जीएसटी की जांच
स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमे्नट ने बीते दिनों राज्यभर में कइ तंबांकू के विक्रेताओं के यहां छापा मारकर ब़ड़े पैमाने पर स्टोक जब्त किया है। कुल 37 व्यापारियों के 57 स्थानो पर की कार्रवाई में विभाग रो बडे पैमाने पर टैक्सचोरी पकड़ाने की आशंका है। 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से पान-मावा आदि की दुकाने बंद रखने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद कइ स्थानों पर लोगों से ज्यादा कीमत लेकर पान-मसाला आदि की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी। विभाग को यह जानकारी मिलने के बाद आशंका के आधार पर स्टेट जीएसटी विभाग ने गुजरात में अहमदाबाद, वापी, बडौदा, सूरत, राजकोट, भावनगर, सुरेन्द्रनगर,  नडियाद, भिलोड़ा और जामनगर में तंबाकू के व्यापारियों के यहां सर्च की कार्रवाई की।

जांच में तमाम के यहां स्टोक की और बिक्री की गिनती की जा रही है। सूरत में कमलेश एन्टरप्राइज और कंचनलाल लल्लुभाई एंड सन्स के यहां जांच की गई। तमाम के यहां से बड़े पैमाने पर दस्तावेज मिले है। जांच के बाद बड़ी रकम की टैक्सचोरी पकड़ाने की आशंका है।