संपूर्ण पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही स्टाफ रखे और पुराने स्टाफ को परिवार के तरह रखें
सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन की रविवार दिनांक 25/07/2021 की समस्या समाधान मीटिंग में कपड़ा व्यापारियों की पेमन्ट सम्बंधित शिकायतों का ढेर लगा रहा। एसएमए प्रमुख नरेन्द्र साबू ने कहा कि सभी उद्यमियों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सावधानी पूर्वक व्यापार को आगे बढ़ाना होगा। कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में मंदी और बेरोजगारी है। इस लिए सभी व्यापारी को व्यापार में बहुत बदलाव की जरुरत है। अपने व्यापार और व्यवहार में करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि हर जगह ग्रेडेशन सिस्टम होता है आपके व्यापार में भी ए बी सी डी ग्रेट होती है। अभी आपको जो भी अपना पारंपरिक व्यापार है वह सिर्फ एक ग्रेड के व्यापारियों और एजेंट से ही करना चाहिए। बाकी जो आपके व्यापार में कमी रह जाती है,वह आपको ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म स्टार्ट करना पड़ेगा। पूरे हिंदुस्तान में 62 करोड़ जनता इंटरनेट यूज करती है और हर साल इसमें 25 से 50 परसेंट की बढ़ोतरी हो रही है।
एसएमए प्रमुख महामारी व व्यापारिक लॉकडाउन की वजह से आप लोगों को डायरेक्ट रिटेलर को ही कांटेक्ट करना पड़ेगा और उसका सबसे बड़ा माध्यम है ऑनलाइन। ऑनलाइन के माध्यम से व्यापार को आगे बढाने की अपार संभावनाएं हैं। महामारी की वजह से काफी बेरोजगारी वह धंधे में मंदी है आप लोग जो भी अपना स्टॉफ रखते हैं उसका कंपलीट पुलिस वेरिफिकेशन और पूरी जानकारी के साथ ही प्रतिष्ठान में रखें। व्यापारी के जो भी वफादार पुराने स्टाफ है वह उनकी एसेट हैं उन्हें संभाल कर रखे और परिवार की तरह रखें।
एसएमए की साप्ताहिक व्यापारिक मीटिंग में अशोक गोयल, राजू चिरानिया, दुर्गेश टिबड़ेवाल, महेश पाटोदिया, अशोक बजारी, जितेंद्र सुराणा, संदीप गुप्ता, मनोज अग्रवाल, राजीव उमर कमलेश जैन, केवल हसीजा, अरविंद जैन, दीपक भाई, मदन भाई, भरत भाई, पवन चुग, भरत भाई (वणकर टैक्सटाइल मार्केट) आदि सहित तकरीबन 95 व्यापारियों की उपस्थिति रही। मीटिंग में सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की कोर कमेटी व वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने शिकायतों को सुना। आज की साप्ताहिक मीटिंग में 145 मामले आए उनमें से 15 मामलों का तुरंत निपटारा हो गया। जबकि शेष मामलों को पंच पैनल और लीगल टीम के हवाले कर दिया गया।