सूरत में बिल्डर के यहां आयकर विभाग ने जब्त किए दस्तावेज

Spread the love

सूरत आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के वेसू क्षेत्र स्थित बिल्डर के यहां शुरू की जांच करवाई शुक्रवार भी देर रात तक जारी रही। पांच स्थानों पर शुरू की गई जाती कार्रवाई में डिपार्टमेंट को बड़े पैमाने पर दस्तावेज मिले हैं।जांच के बाद बड़े रकम की टैक्स चोरी मिलने की संभावना बताई जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर शुक्रवार सवेरे से ही वेसू क्षेत्र स्थित बिल्डर के घर,कार्यालय और प्रोजेक्ट सहित कुल 5 स्थान पर छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि बिल्डर ने कुछ दिनों पहले ही बड़े पैमाने पर जमीन खरीदी आदि की थी। इस बारे में डिपार्टमेंट को जानकारी मिली थी। जिसे लेकर जांच की जा रही है। डिपार्टमेंट को अभी तक सभी स्थानों पर से बड़े पैमाने पर आर्थिक सौदो से संबंधित कागजात मिल रहे हैं। इनकी जांच के बाद ही डिपार्मेंट किसी निर्णय पर पहुंचेगा।उल्लेखनीय है कि लंबे समय के बाद सर्च की कार्रवाई शुरू की है। इसके कारण आसपास के बिल्डर में भी हड़कंप मचा हुआ है।बताया जा रहा है कि इनसे जुड़े अन्य लोगों पर भी आगामी दिनों में जांच के जा सकती है।

कुछ दिनों पहले ही दक्षिण गुजरात में वापी और वलसाड में भी बिल्डर के यहां सच की कार्रवाई की गई थी।यहां से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की गुंजाइश है। वापी और वलसाड के बाद सूरत में भी बिल्डर के यहां जांच के चलते रियल एस्टेट सेक्टर में भय का माहौल है। आयकर विभाग के पास अलग-अलग माध्यमों से कर चोरी करने वाले कई लोगों की जानकारी मिल रही है।पर्याप्त जांच-पड़ताल के बाद आयकर विभाग उनके यहां भी दस्तक दे सकता है।--