हीरा उद्यमी नहीं दे सके 1200 मशीनों का हिसाब, जब्त हो गई

Spread the love


सूरत आयकर विभाग की डीआई विंग ने गुरूवार को वराछा क्षेत्र के हीराबाग में दियोरा एन्ड भंडेरी कोर्पोरेशन पर की कार्रवाई सोमवार की देर रात समाप्त हो गई। पांच दिनो तक चली कार्रवाई के दौरान विभाग ने यहां पर से 1200 मशीनें और 56 लाख रुपए के हीरों के साथ अन्य 10 लाख नंग हीरे तथा डेढ करोड रुपए नकद जब्त कर लिए। कंपनी के संचालक इन सभी का कोई हिसाब नहीं दे सके।


आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीआई विंग के 40 से अधिक इन्सपेक्टर और अधिकारियों की टीम ने गुरूवार की शाम से वराछा में हीरा बाग के पास दियोरा एन्ड भंडेरी कोर्पोरेशन की दो यूनिटों पर जांच की थी।

विभाग को शक है कि वह हीरा उद्योग से जुडी मशीने बनाते है लेकिन आयकर विभाग से यह जानकारी छुपाते हुए सिर्फ जॉबवर्क बताते है। इस शक पर की कार्रवाई में विभाग को यहां से दोनो प्रिमाइस पर 900 गैलेक्सी और 300 प्लानर मशीने मिली। इन मशीनों का मालिक कौन है यह भी बताने में संचालक नाकामयाब रहे।

इसलिए विभाग ने इन मशीनों को जब्त कर लिया। इसके अलावा यहा पर 10 लाख नंग हीरे मिले। जांच शुरू होते ही वहां के कर्मचारियों ने कम्प्युटर तोड डाले इसलिए इन हीरों का भी हिसाब किताब नही मिल पा रहा। इसके अलावा इस फर्म के संचालको ने दूसरो के नाम से 56 लाख रुपए की संपत्ति भी खरीदी होने के दस्तावेज हाथ लगे होने की चर्चा है।

बताया जा रहा है कि पांच दिनों की जांच के दौरान आयकर विभाग को डेढ करोड नकद, 10 लाख नंग हीरे, 56 लाख रुपए, 1200 मशीन और 56 लाख रुपए की संपत्ति के दस्तावेज मिले है। बताया जा रहा है कि हीरों के मालिक कौन है यह जानने के लिए विभाग ने तीन अन्य हीरा उदयमियों पर सर्वे किया लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।