आयकर विभाग की डीआई विंग ने सूरत के दो कोयला व्यापारियों तथा एक कपड़ा व्यापारी के यहाँ शुरू की जाँच में अब तक 400 करोड़ रुपये से अधिक के दस्तावेज़ मिल चुके हैं। कपड़ा व्यापारी के यहाँ अभी तक जाँच की जा रही है। जोकि कल दोपहर तक चलने की संभावना है। इसके बाद यहाँ आंकड़ा और बढ़ सकता है।
आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह एस एन ट्रेडिंग, आदर्श कोल, तरन जोत कोल तथा ऐश्वर्या डाईंग बिल पर जाँच शुरू की थी। तमाम स्थानों पर शुरू की गई जाँच में अब तक शेयर बाज़ार में निवेश, ज़मीन ख़रीदी बिक्री, नक़द मे ख़रीदी बिक्री आदि के दस्तावेज़ मिले हैं। इसके अलावा कुछ शंकास्पद दस्तावेज़ भी मिले हैं जिसकी जाँच के विभाग कर रहा है। जाँच के दौरान कई अन्य जानकारियां भी सामने आए जैसे कि कुछ लोग अपनी आर्थिक जानकारियां सॉफ़्टवेयर की मदद से बहुत ही गुप्त रखते थे। साथ ही कॉडवर्ड का भी इस्तेमाल करते थे ताकि कोई समझ न सके। हालाँकि डिपार्टमेंट मैं कई स्थानों पर से इलेक्ट्रॉनिक गजट भी ज़ब्त किया है। जिनकी जाँच जारी है।
रविवार की देर शाम तक तमाम स्थानों पर जाँच पूरी हो चुकी थी, जबकि ऐश्वर्या राय मिल पर भी सोमवार तक चल सकती है। अभी तक 400 करोड़ रुपया के दस्तावेज़ मिले हैं जिनकी जाँच पड़ताल बाक़ी है जाँच पड़ताल के बाद कार चोरी के आंकड़ों के स्पष्टता और सकेगी।