सूरत आयकर विभाग ने लंबे समय के बाद एक बार फिर से कर चोरी करने वालों के ख़िलाफ़ अभियान शुरू किया है। आयकर विभाग भी DI विंग ने गुरुवार सबेरे से ही सूरत के एक बड़े कोयले व्यापारी के यहाँ छापेमारी की होने की जानकारी सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार डीआई विंग की टीम ने गुरुवार सवेरे सेही से अधिक अधिकारियों की टीम के साथ डुम्म्स रोड स्थित कोयले के बड़े होलसेल व्यापारी के यहाँ तर्ज़ की कार्रवाई शुरू की। यह लगभग 20 से अधिक ठिकानों पर शुरू की गई कार्रवाई देर तक सभी स्थानों पर जारी रही है। आयकर विभाग का मानना है कि जाँच के बाद बड़े पैमाने पर कर चोरी की रक़म सामने आ सकती है।
उल्लेखनिय है कि सूरत आयकर विभाग ने कोयला व्यापारी के साथ कई डांइग प्रोसेसिंग मिल पर भी कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि जिन मिलों पर आयकर विभाग ने छापे की कार्रवाई की है वह सभी इन्हें कि यहाँ तक कोयले की ख़रीद करते थे।आयकर विभाग को शक है कि यह लोग नक़द में ख़रीद करते थे लेकिन इसकी जानकारी अपने रिटर्न फ़ाइल में नई बताते थे।बीते 2 महीने से आयकर विभाग इस बारे में जाँच पड़ताल कर रहा था वह और सब कुछ जान लेने के बाद विभाग में यहाँ पर बड़े पैमाने पर जाँच की कार्रवाई शुरू कर दी है।डिपार्टमेंट को बड़ी रक़म भी कर चोरी मिलने की आशंका है।
1- एस एन ट्रेडलिंक
2-तरणज्योती कोल
3-एेशवर्या डाइंग मिल
4-आदर्श कोल