बीते दिनों आयकर विभाग ने शहर के कुबेर जी डेवलपर के यहां की कार्यवाही के अनुसंधान में 3 दिन पहले से शहर के चार ज्वेलर्स के यहां जांच शुरू की गई है। चारों ज्वेलर्स के यहां से विभाग ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज जप्त किए हैं। जिनकी जांच आगामी दिनों में की जाएगी।
4 में से एक ज्वेलर के यहां विभाग ने सर्वे की कार्यवाही को सर्च में बदल दिया था। मिली जानकारी के अनुसार शहर के कुबेर जी डेवलपर्स पर फरवरी महीने में आयकर विभाग ने सर्च कार्रवाई की थी।
जिसमें की कुल 10 बिल्डर्स के यहां 30 स्थानों पर सर्च किया गया था। उस दौरान विभाग ने सभी कुबेर से जुड़े सभी भागीदार, एजेंट, आदि को समन्स भेजकर जवाब देने के लिए बुलाया था लेकिन कोरोना के कारण आगे की कार्यवाही रुक गई थी।
कोरोना की परिस्थिति सामान्य हो रही है तब विभाग सब से पूछताछ शुरू कर रहा है। इस दौरान कुबेर जी डेवलपर के यहां भी जांच पड़ताल में जिनके लॉकर में जो ज्वेलरी मिली थी वह अकाउंटेड है या नहीं इसकी जानकारी के लिए विभाग ने नोटिस भेजा था। इसी में राजेश पोद्दार को भी नोटिस भेजा था उनकी ओर से पेश किए गए बिल की वेरिफिकेशन डिपार्टमेंट ने चार ज्वेलर्स के यहां भी जांच की थी।
जिसमें राजवी एक्सपोर्ट, जय आशापुरी एबी फाइन ज्वेलरी तथा घोडदोड रोड के चारू ज्वेलर्स के यहां भी जांच की गई। जांच में ज्वेलर के पार्टनर के लॉकर में से ₹45 लाख रूपए की नक़द ज़ब्त की गई है। सभी ज्वेलर्स के यहाँ जो खरीद और बिक्री के दस्तावेज मिले हैं वह भी स्टॉक से विसंगत होने की जानकारी सामने आ रही है।