कोरोना: क्यां संक्रमितों के मामले में नंबर-1 बनने जा रहा है भारत?

Spread the love

अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। कल तक भारत चौथे स्थान पर था लेकिन, कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते भारत अब तीसरे स्थान पर आ चुका है। भारत में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।


इससे भारत ही नहीं दुनिया के सभी देशों की चिंता बढ़ गई है। यदि दुनिया की बात करें तो भारत में इस समय 697836 कोरोना के मरीज हैं, जबकि रूस में 681251 कोरोना के मरीज दर्ज हुए हैं। बीते 24 घंटे में भारत में 13000 से अधिक के सामने आए हैं।

रशिया की बात करें तो यहां पर अभी तक 681251 केस दर्ज हुए हैं। बीते 24 घंटे में 6736 के सामने आए हैं। भारत के आगे अब अमेरिका और ब्राजील ही हैं । हालांकि अब उनसे आगे बढ़े इसकी संभावना कम है। क्योंकि अमेरिका में कोरोना के संक्रमण की संख्या दोगुनी अधिक हो चुकी है।

वहाँ 30 लाख और ब्राजील में लगभग 16 लाख मरीज है। कोरोना महामारी की सबसे अधिक असर ब्राजील में है। भारत में अब तक कोरोना के कारण 19700 लोगों की मौत हो चुकी है। चौथे स्थान पर रशिया में अब तक 681251 केस दर्ज हुए हैं। जिनमें की 10161 लोगों की जान जा चुकी है। आपको बता दें कि भारत में लॉकडाउन के बाद अनलॉक के दौरान व्यापार धंधा शुरू होने पर कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं।

हालांकि राज्य सरकार की और केन्द्र सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि कोरोना के उपचार के लिए सरकार के पास सारी व्यवस्थाएं हैं। सरकार ने लोगों से कोरोना से बचने की कई शर्तों का पालन करने के लिए भी अपील की है। इसके बावजूद कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसने कि सरकार की चिंता बढ़ा दी है। हम यदि पड़ोसी देशों की बात करें तो चीन और पाकिस्तान में भी लगातार केस दर्ज हो रहे हैं। चीन में अभी तक 83557 केस दर्ज हुए हैं।

इनमें से 4634 लोगों की जान जा चुकी है और पाकिस्तान में अब तक 228474 केस दर्ज हुए हैं। इनमें से 4712 लोगों की जान जा चुकी है। संक्रमण के मामले में पाकिस्तान बारहवें और चीन बाइसवें स्थान पर है वहां भी कोरोना केस इस कदर बढ़ रहे हैं कि वहां की सरकार भी चिंतित है।