अगस्त तक रहेगा कोरोना का क़हर! – रिपोर्ट

Spread the love

डेस्क
एक ओर जहां भारत सरकार एड़ी-चोटी का जोर लगाकर कोरोना को हराने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर एक विदेशी यूनिविर्सटी के रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी और द सेंटर फॉर डिजीज डायनेमिक्स, इकॉनामिक्स पॉलिसी ने जारी किए एक रिपोर्ट में दावा किया है कि कोरोना वायरस का असर भारत में जुलाई के अंत या अगस्त के शुरू तक रहेगा। जुलाई के अंत से इसका असर कम होने लगेगा। अप्रेल और मध्य में इसके मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है।भारत में २५ लाख लोगों का कोरोना का वायरस लग सकता है!
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में लगभग 10 लाख वेंटिलेटर्स की आवश्यकता पड़ सकती है। इनकी संख्या अभी भारत में पचास हजार के करीब है। भारत के लोगों को लॉकडाउन में रहने की सलाह भी दी गई है।विशेष तौर पर ज्यादा उम्र के लोगों को सोशल डिस्टैंस बनाकर रखना होगा।

उल्लेखनीय है कि भारत में भी तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। फिलहाल भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 800 के करीब है और पूरे देश में लॉकडाउन है। रिपोर्ट के अलावा अन्य विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कोरोना से बचना है तो सोशल डिस्टैंस और लॉकडाउन का पालन जरूरी है।