अगले साल की शुरूआत में भारत के पास होगी एक से अधिक कोरोना वैक्सिन

Spread the love

जहाँ दुनिया के आधे लोग कोरोना के कारण पीड़ित था हैं। वहीं भारत में कोरोना के इलाज को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मंगलवार को कहा कि आगामी वर्ष के शुरुआत में भारत में 1 अधिक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होंगे।

फ़िलहाल इसके डिस्ट्रीब्यूशन के आयोजन पर काम किया जा रहा है डॉक्टर हर्षवर्धन ने यह जानकारी मंत्री परिषद के मीटिंग के दौरान दी। देरभर में कोरोना के संक्रमितों के संख्या प्रतिदिन तेज़ी से बढ़ रही है।

भारत में भी करोना के कारण अब तक 71 लाख लोगों को संक्रमण लग चुका है। कोरोना के इलाज को लेकर दुनिया के कई देश प्रयास कर रहे है। लेकिन अभी तक किसी को सफलता नहीं मिल सकी है। अमरीका रशिया सहित कई देशों में कोरोना वैक्सिन का काम तेज़ी से चल रहा है।

रशिया ने कोरोना का वैक्सिन बना लेने का भी दावा किया हैं भारत में कोरोना के कारण संक्रमित लोगों में से 62 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया के सभी देश कोरोना के वैक्सिन की वैक्सिन का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर हर्षवर्धन की इस घोषणा के बाद भारत में लोगों में उम्मीद की किरण जा रही है। यदि यह बात साबित हो जाती है तो दुनिया के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।