अमरीकी वैज्ञानिक का दावा, चिकन से और फैल सकती है बिमारी!

corona
Spread the love


सूरत
कोरोना के कारण बीते चार महीने से दुनिया के सभी देश परेशान है, लाखों लोग बेरोज़गार हो चुके है। कई देशों की आर्थिक हालत लचर हो गई है। कोरोना की दवा ढूँढने के लिए कई देश के वैज्ञानिक रात-दिन मेहनत कर रहे है।

ऐसे मेंअमेरिका के एक वैज्ञानिक डॉक्टर माइकल ग्रेगर कि चेतावनी दी है कि जानवरों जानवरों को खाने की हमारी आदत बहुत बड़ी मुसीबत ला सकती है। उन्होंने शाकाहार पर जोर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चिकन में से फैलने वाली महामारी खूब बहुत ज्यादा होगी और वह दुनिया के आधी आबादी को समाप्त कर दे ऐसी हो सकती है। आपको बता दें कि कोरोना को लेकर बीते दिनों कई वैज्ञानिकों ने कई भविष्यवाणियां की हैं। कुछ लोग तो जानवरों की मार्केट बंद करने की भी बात कर रहे हैं।


कोरोना को लेकर समय-समय पर नई नई बातें सामने आती रही है। कभी कहा जाता है कि कोरोना चमगादड़ से निकला है, तो कभी प्राकृतिक कारणों से उत्पन्न होने की बताई जाती है। कहीं कहीं तो इसे लैब बनाया गया होने की भी बात सामने आती है।


अलग-अलग रिसर्च में यह भी दावा किया जाता है कि मांसाहार से कई लोगों को बीमारी का खतरा है धीरे-धीरे लोगों को शाकाहार का महत्व पता चल रहा है और कई वैज्ञानिकों की ओर से संशोधनों में भी मांसाहार को छोड़कर शाकाहार की बात कही गई है।

आज से दौड़ेगी 200 स्पेशल ट्रेन, डेढ घंटे पहले पहुँचने के साथ क्या क्या है ज़रूरी जाने!
लॉकडाउन के दो महीने से अधिक बीत जाने के बाद सरकार धीरे-धीरे सावधानी पूर्वक आगे बढ रही है। जन-जीवन को पुन: पहले की तरह सामान्य करने और पूरी सतर्कता बने रही इस तरह से देशभर में यात्रा सेवाओं को एक बार फिर धीरे-धीरे शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. लॉकडाउन के बाद हालात को फिर से पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ‘अनलॉक वन’ में रेल सेवाओं को भी चालू कर रही है|

श्रमिक स्पेशन ट्रेनों और शताब्दी ट्रेनों के बाद अब रेलवे कुछ रूट पर सामान्य ट्रेनों की भी शुरुआत कर रहा है! सोमवार 1 जून से देश में 200 स्पेशल ट्रेनें शुरू हो जाएगी।

देश में 31 मई को लॉकडाउन 4 खत्म हो रहा है. केंद्र सरकार ने पांचवे चरण में सिर्फ कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया है. वहीं रेलवे ने अपनी सभी सेवाओं को पहले ही 30 जून तक रद्द कर दिया था और सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चलाने की शुरुआत की थी. इसी क्रम में ये 100 रूट पर 200 स्पेशल ट्रेन (अप-डाउन) की शुरुआथ 1 जून से होगी. रेलवे ने इन सभी ट्रेनों की सूची और इनके चलने का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

ये ट्रेन रेलवे के सभी जोन से संचालित होंगीं.
उल्लेखनीय है कि हेलो रेलवे के अनुसार पहले दिन 145000 से ज्यादा लोग यात्रा करेंगे। 30 जून तक 2600000 से अधिक लोगों ने ट्रेन से यात्रा की बुकिंग करवाई है। रेलवे ने यात्रियों के लिए इस दौरान कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।


रेलवे स्टेशन पर यात्रियों डेढ़ घंटे पहले ही पहुंच जाना होगा जिनके पास कंफर्म या आरएसी टिकट होगा उन्हीं को रेलवे स्टेशन में प्रवेश दिया जाएगा। मुसाफिरों को यात्रा के दौरान मास्क अनिवार्य होगा मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन भी डाउनलोड करना होगा। बिना मेडिकल जांच के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। जिन लोगों को कोरोना के कोई लक्षण नहीं होंगे उन्हें ही यात्रा की स्वीकृति दी जाएगी
आज से टिकिट चेक करने वाले टीसी बाबु भी पीपीई किट में नज़र आएँगे

https://l.facebook.com/l.php? भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने दी यह ख़ुश खबर