देश भर में हाहाकार मचा रहे कोरोना से सलामती के लिए अब भारतीय रेलवे विभाग आगे आया है।रेलवे विभाग ने कोरोना की गंभीरता को देखते हुए ट्रेन के डिब्बे को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया है। फ़िलहाल देशभर ने रेलवे की सेवा बंद है लेकिन रेलवे इस तरह से लोगों की मदद कर रहा है।
रेलवे का कहना है कि देश में कोरोना की परिस्थिति है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर हम तीन लाख आइसोलेशन बेड बना सकते हैं। रेलवे में जगाधरी वर्कशॉप में 28 डिब्बे आइसोलेशन वार्ड में बदल दिए गए हैं। 28 गैर एसी कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया गया है। जगधी वर्कशॉप में पांच डिब्बे आइसोलेशन वार्ड में बदल दिए गए हैं। इसके अलावा, प्रत्येक सोफे के अंत में बाथरूम में एक भारतीय शैली के शौचालय को बदल दिया गया है। शौचालय में एक बाल्टी, टब और साबुन की ट्रे भी है। साथ ही कोच के मिडिल बर्थ को हटा दिया गया है इसके अलावा प्रत्येक केबिन में प्लास्टिक के पर्दे लगाए जा रहे हैं। लोगों की सरलता के लिए नॉन एसी कोच में उपर चढ़ने के लिए लगाई सीढ़ी भी हटा दी गई है। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे की ओर से पहली बार ऐसा प्रयोग किया जा रहा है। इन दिनों देश में कोरोना का क़हर है ऐसे मे कसने का यह कार्य सराहनीय है।