इन्डिगो एयरलाइंस ने 30 जुलाई तक चार फ़्लाइट रद्द की

Spread the love


स्पाइस जेट ने बीते दिनों हैद्राबाद और दिल्ली की फ़्लाइट रद्द करने के बाद अब इन्डिगो एयरलाइंस ने सूरत से दिल्ली, बैंग्लुरू, चेन्नाई और गोवा की फ़्लाइट रद्द कर 30 जुलाई तक रद्द कर दी है। एयरलाइंस कंपनी की ओर से अचानक फ़्लाइट रद्द कर दिए जाने के कारण लोगों को परेशान होना पडा।

मिली जानकारी के अनुसार इसके पहले स्पाइस जेट ने दिल्ली और हैदराबाद की फ़्लाइट रद्द कर दी।अब इन्डिगो एयरलाइंस की ओर से चार फ़्लाइट बंद कर दिए जाने के बाद सूरत एयरपोर्ट से सिंर्फ दिल्ली के लिए एक मात्र फ़्लाइट बची है। अनलॉक मे एयरपोर्ट पर से विमानी सेवा शुरू तो कर दी गई है लेकिन कई शहरों में कोरोना मरीज बड़ी संख्या में होने के कारण लोग उन शहरों में नहीं जा रहे।

साथ ही अन्य शहरों में जाने के बाद 14 दिन क्वारंटाइन मे रहना पड़ता है इस कारण भी लोग एक दूसरे शहर में जाना नहीं चाह रहे। सूरत से कई शहरों के रूट पर ट्राफ़िक नहीं मिलने के कारण विमान कंपनियाँ सेवा बंद कर रही है। इन्डिगो कंपनी की ओर से 1 अगस्त से नया टाइम टेबल दिया जाएगा।

सूरत में शुक्रवार को 196 कोरोना के केस दर्ज हुए

सूरत मे शुक्रवार को कोरोना के कुल 196 नए केस दर्ज हुए। इनमें शहर के 161 और ज़िले में 35 नए मामले सामने आए। अब तक शहर में 3997 और ज़िले में 35 मिलाकर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4452 पर पहुँच गई है। शुक्रवार को कुल पाँच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा सूरत शहर में 62 लोगों को तथा ज़िले में पाँच लोगों को डिस्चार्ज किया गया।

अब तक शहर में कुल 2736 और ज़िले में 242 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में ज़ोन के अनुसार बात करें तो सेंट्रल ज़ोन में 14, वराछा ए में 22, वराछा बी में 21, रांदेर में 14,कतारगाम में 41,लिंबायत में 22, उधना में 10 तथा अठवा में सात केस दर्ज हुए। अनलॉक मे व्यापार उद्योग खोलने की छूट के साथ कतारगाम ज़ोन में बड़ी संख्या में मरीज आने लगे है।

शहर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4452 है इसमें से कतारगाम ज़ोन के 1000 के पास हैँ। इनमें हीरा श्रमिकों की संख्या 300 तक बताई जा रही है। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए हीरा उद्योग को सप्ताह में पाँच दिन खोलने की छूट दी है। साथ ही किसी हीरा यूनिट में तीन से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण आने पर यूनिट सील कर दिया जाएगा।