सूरत मे साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट को लोगो की उदासीनता का ग्रहण

Spread the love

सूरत सूरत महानगरपालिका की ओर से शहरीजनों के स्वास्थ्य तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु कुछ वर्षों पहले बाइसिकल शेयरिंग का प्रोजेक्ट शुरू किया गया था।। इस सिस्टम के अंतर्गत शहर के तमाम जोन में साइकिल स्टैंड बनाए गए थे।जहां से की लोग कम किराए दर से साइकिल राइडिंग के लिए ले सकते थे।शुरुआती दिनों में जोर-जोर से शहरी जनों ने इसमें उत्साह दिखाया और बाद में शहरीजनों का जोश कम हो गया।

कई साइकिल स्टैंड पर साइकिलों की हालत खस्ता हाल नजर आती है। वहीं साइकिल स्टैंड की हालत भी बुरी हो गई है। कई लोगों ने साइकिल स्टैंड पर पड़ी साइकिलों का उपयोग कपड़ा सुखाने के लिए शुरू कर दिया है तो कई स्थानों पर साइकिल स्टैंड के आगे अतिक्रमण हो गया है।कुल मिलाकर कह सकते हैं कि जिस उद्देश्य से साइकिल का प्रोजेक्ट शुरू किया गया था।वह उद्देश्य सार्थक नहीं हो पा रहा। लाखों रुपए के खर्चे से शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट में एक और साइकिलों की हालत बिगड़ रही है वहीं दूसरी ओर साइकिल स्टैंड पर भी देखरेख का भाव नजर आ रहा है।

सूरत महानगरपालिका के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पालिका ने इस प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया है। वर्ष 2024 में कुल 81084 लोगों ने साइकिल का उपयोग किया जो की 44,85,845 घंटे तक लोगों ने साइकिल की राईडिंग की। बताया जा रहा है कि कोरोना काल में लोगों में अचानक से स्वास्थ्य के प्रति उत्साह जगा था जो की अब पहले जैसा नहीं है इसके चलते लोगों ने साइकलिंग भी काम कर दी है। साइकिल का उपयोग कम होने के कारण कई स्टैंड पर तो साइकिल है ऐसे ही पड़ी है। बहुत कम संख्या में लोग इनका उपयोग कर रहे हैं। इसके चलते साइकिलों की भी दुर्दशा हो रही है।हालांकि पालिका की ओर से साइकिल के रखरखाव के लिए बारंबार एजेंसी को सूचना भी दी जाती है।साथ ही दंड भी दिया जाता है।

वर्तमान समय की बात करें तो तमाम साइकिल स्टैंड पर कुल 1267 साइकिल है रखी गई है। पालिका की ओर से करोड़ों रुपए के खर्चे से शुरू किया गया यह प्रोजेक्ट धूल खा रहा है। क्योंकि बड़ी संख्या में साइकल मेंटेनेंस के अभाव में खराब हो रही है। सूरत महानगरपालिका ने 5 साल के लिए 8,91 करोड रुपए का खर्च तय किया है। लेकिन लोगों की उदासीनता के चलते इसके पीछे पैसे खर्च करना रुपए बर्बाद करना साबित होगा। सेंट्रल जोन में 152 वराछा ए जॉन में 95 वराछा बी जोन में 134 नॉर्थ जोन में 90लिंबायत जॉन में 85अठवां जोन में 343उधना ए और बी जोन में 102 रांदेर जोन में 139 10% स्पेर साइकिल 127