सूरत में एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या

Spread the love

सूरत शहर के अमरोली क्षेत्र से 8 मार्च को एक दुखद घटना सामने आ रही है। एक परिवार के तीन सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली होने की घटना बनी है। बताया जा रहा है कि हीरा उद्योग में मंदी के चलते यह परिवार परेशान था। संभवतः इसी कारण आत्महत्या भी की हो ऐसा माना जा रहा है। घर में से एक सुसाइड नोट भी मिली है जिसमें की लेनदार परेशान कर रहे होने की जानकारी लिखी गई है।पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज करके जांच शुरू की है।

मृतक में भारत भाई दिनेश भाई सशांगिया,वनिता बेन भारत भाई सशांगिया तथा हर्ष भारत भाई सशांगिया है। बताजा रहा है कि छापरा भाटा क्षेत्र में एंटीलिया ड्रीम रेजिडेंसी के दूसरे मंजिल पर रहने वाले इस परिवार ने शनिवार को रोज आत्महत्या कर ली। दिवाली के बाद पिता पुत्र का काम छूट जाने से वह परेशान थे। भारत भाई 2 महीने से वॉचमैन की नौकरी कर रहे थे लेकिन पुत्र हर्ष की नौकरी चली जाने के बाद वह लोन डिपार्टमेंट में नौकरी कर रहा था। दोनों मिलकर पहले जैसा आर्थिक उपार्जन नहीं कर पा रहे थे।इनके ऊपर घर के लोन का हफ्ता भी चल रहा था। जिसके चलते सभी परेशान थे। शनिवार को तीनों जन जहर पी हुई हालत में घर में मिले थे।

जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टर ने ने मृत घोषित कर दिया।एक साथ तीन लोगों की सामूहिक आत्महत्या के चलते आसपास के लोगों में दुख का माहौल फैल गया है‌ पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में दो लोगों का नाम लिखा गया है।