आईपीएल होगा, चाहे ख़ाली स्टेडियम में करना पड़े!

Spread the love

कोरोना के कारण दुनिया भर में खेल के बड़े-बड़े आयोजन रद्द हो गए हैं।कोरोना ने क्रिकेट के आयोजनों पर भी अनिश्चितकालीन रोक लगा दी गई है।ऐसे में बीसीसीआई के प्रमुख सौरव गांगुली ने एक बड़ा इशारा दिया है। उन्होंने कहा कि इस साल हर हाल में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होगा। सौरव गांगुली ने कहां है कि हम आईपीएल की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।

इस साल टूर्नामेंट के आयोजन के सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रहे हैं। भले ही फिर हमें खाली स्टेडियम में ही टूर्नामेंट क्यों ना करना पड़े फ्रेंचाइजी खिलाड़ी ब्रॉडकास्टर प्रायोजक और अन्य सभी खेल को लेकर बेहद उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा कि हाल में ही कई भारतीय विदेशी खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है। हम आशावादी हैं और बीसीसीआई जल्द ही इस पर फैसला लेगा।
आईपीएल 29 मार्च से खेले जाना था लेकिन आईपीएल का आयोजन स्थगित करना पड़ा अब जबकि 2020 वर्ल्ड कप नहीं खेला जाएगा।

तब इस समय के बीच भारत में आयोजन का समय मिल सकता है दूसरी और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

नीरव मोदी आर मेहुल चौकसी बैंक घोटाला कांड में1350 करोड रुपए के हीरे जवाहरात हांगकांग से वापस लाए

नीरव मोदी आर मेहुल चौकसी बैंक घोटाला कांड में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 1250 करोड रुपए के इस घोटाले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने 1350 करोड रुपए के हीरे जवाहरात हांगकांग से वापस लाए। अब तक इन्हें हांगकांग की एक लॉजिस्टिक कंपनी के गोडाउन में रखा गया था।


मिली जानकारी के अनुसार घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से ने घोटाले से संबंधित बड़ी रकम ज्वैलरी के तौर पर अलग-अलग देशों में भेज दी थी। बुधवार को भारत वापस लाए गए हीरा जवेहरात आदि 108 खेपो के जरिए विदेश में भेजे गए थे। बैंको सहित किसी ऑथोरिटी को शक नहीं हो इसलिए घोटाले की रकम को ज्वेलरी की रूप में भेजा गया था।

भारत वापिस लाए गए सामान में पॉलिश्ड, डायमंड, पर्ल और सिल्वर ज्वेलरी है। इन गहनों का कुल वजन 2340 किलोग्राम बताया जा रहा है। इन्हें 2018 की शुरुआत में भारत से दुबई और दुबई से हांगकांग भेजा गया था। निदेशालय के अधिकारियों को 2018 में खुफिया सूचनाओं की जानकारी मिली थी।

इसके आधार पर कार्यवाही करते हुए के निदेशक ने ज्वैलरी को विदेश में ही सील करा दिया था। शूरू से ही ईडी इस मामले में बहुत ही रहा और आखिरकार इसे वापस लाने में सफलता भी मिल गई।

बताया जा रहा है कि जो माल सामान ऑफिस लाया गया है उसमें 33 खेपनीरव मोदी की कंपनी और बाकी मेहुल चौकसी की कंपनी से जुड़े हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों को भारत लाने के प्रयास जारी है।