सूरत
देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले में गुजरात के सूरत और अहमदाबाद देश के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों वाले 10 शहरों में शामिल हैं। सूरत शहर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन सूरत शहर में रिकवरी भी बहुत अच्छी है
सबसे अधिक पॉजिटिव केस वाले इन 10 शहरों में, पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ रही है और रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। सूरत में रिकवरी दर सबसे ज्यादा 67.95 फीसदी है। अहमदाबाद 39.40 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ सातवें स्थान पर है। 25 मई तक में सूरत शहर में सकारात्मक मामलों की संख्या 1300 के उपर है। इनमें 891 मरीज ठीक हुए है। हाल में सूरत शहर में केवल 409 पॉजिटिव मामले हैं।
पता करें कि किस शहर की वसूली दर क्या है?
शहर रोगी रिकवरी दर
सूरत 1300 -891 -67.95
जयपुर 1826 -1185 -64.89
दिल्ली 13418 -6540 -48.74
इंदौर 3008 -1412 -46.94
चेन्नई 10582- 4844 -45.77
पुणे 5682 -2459 -43.27
अहमदाबाद 10280 -4051 -39.4
कोलकाता 1665 -652 -39.15
ठाणे 6625 -1592 -24.03
मुंबई 30542 -7083 -23.19
सूरत में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1300 तक पहुंच गई है। अब तक, सूरत में कुल परीक्षणों की कुल संख्या 20,002 है। जिसमें से 1300 पॉज़िटिव सामने आए हैं।
एक्टीव सर्वेलंस में कुल 1426 टीमें हैं और 41 एआरआई मामले पाए गए हैं। अब तक सूरत शहर क्षेत्र में कुल मौत का आंकड़ा 60 तक पहुंच गया है। सूरत में सबसे ज्यादा मामले लिंबायत जोन से आ रहे हैं। मनपा का कहना है कि स्लम क्षेत्रों में से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले आ रहे है। इसिलए वहां पर फीवर क्लीनिक भी शुरू किए है।
मास्क बिना के कोरोना संक्रमित से 70 प्रतिशत कोरोना का भय
सूरत महानगर पालिका कमिश्नर ने रविवार को लोगों से मास्क पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए। क्योंकि मास्क पहनने से कोरोना संक्रमण का भय घट जाता है।
मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने बताया कि किसी को कोरोना हो तो वह 11 दिनों तक अन्य लोगों को कोरोना का चेप लगा सकता है। यदि किसी को कोरोना हो और वह मास्क नहीं पहने तो उससे अन्य लोगों को कोरोना का चेप लगने की संभावना 70 प्रतिशत है। जबकि यदि कोरोना संक्रमित और उसके पास जाने वाले दोनो ने ही मास्क पहन रखा हो तो सिर्फ डेढ प्रतिशत कोरोना लगने की संभावना रहती है।
कमिश्नर ने बताया कि सूरत में रविवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए। अब तक सूरत में कुल कोरोना के संक्रमितो की संख्या 1279 पर पहुंची है। आज कौशल्या राणा नाम कि महिला की मौत हो गई। उन्हें पहले से डायबिटिज और अन्य सम्स्याएं भी थी। अब तक कुल 891 उपचार के बाद लोगों को घर भेजा जा चुका है। 60 लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी का उपचार चल रहा है।