लोक डाउन के दिनों का वेतन नहीं मिलने के कारण के गिरधरलाल कंपनी के हीरा श्रमिकों ने शनिवार को श्रम विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन दिया।
मिली जानकारी के अनुसार वराछा क्षेत्र की के गिरधरलाल डायमंड कंपनी ने बीते दिनों 62 हीरा श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिया था। कंपनी की ओर से हीरा श्रमिकों को लॉकडाउन के दिनों का वेतन नहीं चुकाए जाने का आरोप है।
इसके चलते उन्होंने डायमंड वर्कर यूनियन में भी गुहार लगाई थी डायमंड वर्कर यूनियन ने इस बारे में कलेक्टर और श्रम विभाग को सूचित किया था। इस बीच शनिवार को श्रम विभाग की कंपनी संचालकों के साथ मीटिंग थी कंपनी संचालकों ने हीरा श्रमिकों को ग्रेच्युटी, बोनस और इन्सेन्टिव देने के लिए बात कही है। इसी बीच हीरा श्रमिकों ने उन्हे लॉकडाउन के दौरान का वेतन नहीं मिलने के कारण श्रम विभाग के बाहर ही धरना दिया।
श्रमिकों को दो महीने का वेतन चुकाने के लिए कंपनी संचालकों ने 2 दिन का समय मांगा है। सोमवार को के गिरधरलाल कंपनी पर इस सिलसिले में मीटिंग होनी है। डायमंड वर्कर यूनियन की ओर से डायमंड वर्कर यूनियन के उप प्रमुख भावेश भाई टाक उपस्थित रहे थे। सहायक श्रमिक कमिश्नर की उपस्थिति में के गिरधरलाल कंपनी की ओर से आकाश भाई और मितेश भाई शनिवार की मीटिंग में उपस्थित रहे।