रिंगरोड स्थित शिवशक्ति मार्केट में आग लगने के बाद अब फायर डिपार्टमेंट सक्रिय हो गया है। शिव शक्ति मार्केट में आग बुझाने गए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मशक्कत का सामना करना पड़ा था। पहले तो ट्रैफिक के कारण डिपार्टमेंट की गाड़ी को जाने में दिक्कत हुई। इसके बाद भी शिवशक्ति मार्केट के में गेट पर ही अतिक्रमण होने के कारण हाइड्रोलिक मशीन भी अंदर नहीं घुस पा रही थी।
मार्केट के अंदर भी कपड़ों का पार्सल होने के साथ अंदर घुस सके ऐसी व्यवस्था के अभाव में फायर ब्रिगेड के जवानों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। यह आग बुझाने में 36 घंटे लग गए।एक घटना के बाद फायर विभाग अब सक्रिय हो गया है। कई बड़ी मार्केट में जिन्हें की एनओसी दिया जा चुका है। वहां भी फायर डिपार्टमेंट जांच करेगा साथ ही फायर डिपार्टमेंट के लिए व्यवस्थाएं है कि नहीं इसकी जांच करेगा, जैसे कि फायर डिपार्टमेंट की गाड़ी के अंदर जा सकती है या नहीं,वहां के स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई है या नहीं।आपातकालीन स्थिति में आग बुझाने के साधन है या नहीं इन तमाम चीजों की जांच की जाएगी। इसके अलावा फायर डिपार्टमेंट ने मार्केट क्षेत्र में जिन मार्केट के पास एनओसी नहीं है। उनकी सूची बनाना तैयार कर दी है।आगामी दिनों में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि फरवरी महीने में ही फायर डिपार्टमेंट ने सभी क्षेत्र में गैर कानूनी निर्माण कार्य तथा अतिक्रमण हटाने के लिए जॉन ऑफिस को सूचना दी थी। क्योंकि आग लगने की घटना में फायर डिपार्टमेंट जब भी आग बुझाने पहुंचता है तब वहां पर अतिक्रमण या पत्र के सेट आदि के चलते दिक्कत का सामना करना पड़ता है।