सूरत शहर के कतारगाम क्षेत्र में एक सप्ताह पहले एंब्रॉयडरी के कारखाने में मशीन में गला फस जाने के कारण हुई मौत की घटना में नया मोड़ आया है।इस घटना में मृतक के दोस्त ने हीं उसे मार डालने के बाद मशीन में गला फसा दिए होने की सच्चाई उजागर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार का रहने वाला परवेज अंसारी कतारगाम क्षेत्र में रहता था।एंब्रॉयडरी के कारखाने में काम करता था।
कुछ दिनों पहले एंब्रॉयडरी मशीन में गला फंसा हुआ होने के कारण उसकी मौत की जानकारी सामने आई थी। घटना के चलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और जांच पड़ताल शुरू की थी। प्रारंभिक जांच के दौरान यही सत्य सामने आया था कि परवेज अंसारी का गला फंसने के कारण मौत हुई है लेकिन जांच के दौरान कुछ संदेश जनक चीज सामने आने के चलते पुलिस ने तह तक जाकर मामले की जांच की जिसमें पता चला कि तक परवेज अंसारी का रजक अली नाम के तक के साथ दोस्ती थी लेकिन दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थे।
कुछ दिनों पूरे दोनों के बीच शारीरिक संबंध के वीडियो भी परवेज अंसारी के पास थे रजक अलि चाहता था कि परवेज अंसारी वह वीडियो डिलीट कर दे लेकिन परवेज ने इससे इनकार कर दिया इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ लेकिन परवेश अंसारी वीडियो डिलीट करने के लिए तैयार नहीं था इसके चलते रजक अली कुछ दिनों पहले उसके कारखाने में गया और एक बार फिर से वीडियो डिलीट करने को कहा लेकिन परवेज जानकारी नहीं माना तो रजब अली ने उसकी हत्या कर दी और हत्या छुपाने के लिए मशीन में उसका गला फटा दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार तथा आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने परवेश अंसारी को बिहार जाकर गिरफ्तार कर लिया मामले की जांच पड़ताल जा रही है जैसा जांच पड़ेगी बैठे-बैठे अन्य तथ्य भी बाहर आएंगे