जानिए रविवार के दिन कितने बजे यात्रा करना है निषेध!

Spread the love

आज का पंचांग विवरण
*भद्रा प्रात 5:30 से सायं 4:25 तक रहेगी इस काल में शुभ कार्यों के आरंभ का निषेध है ।
*आज उत्तर दिशा का दिशाशूल रहेगा आतः उत्तर की यात्रा न करें ।
*आज राहुकाल दोपहर 12:00 से 1:30 तक रहेगा। अतः इस काल में कोई नवी ने कार्य या यात्रा आरंभ ना करें ।
२७ जून सन् २० २० दिन शनिवार का पंचांगीय विवरण ।
मास –
सौर पंचांग अनुसार – आषाढ़ शुक्ल पक्ष ।
चान्द्र पंचांग अनुसार -आषाढ़ शुक्ल पक्ष
तिथि स्थानीय पंचांग अनुसार पूर्णिमा प्रातः १० .१४तक
तिथि काशी के पंचांग अनुसार पूर्णिमा सायं १ ० .१४तक
वार रविवार
नक्षत्र पूर्वा अषारात्रि 2:34 तक ।
योग सिद्धि योग दोपहर 11: 17 तक तदूपरि विष्टि
स्थानीय सूर्योदय 6: 05सेकंड ।
स्थानीय सूर्यास्त 19 : 2०
काशी का सूर्योदय 5:14
काशी का सूर्यास्त 6:46
स्थानीय पंचांग अनुसार प्रातः 5:30 की ग्रह स्थिति-
सूर्य मिथुन में
चंद्र धनु में
मंगल मीन में
बुध मिथुन में वक्री व अस्त ।
बृहस्पति धनु में वक्री
शुक्र वृष में मार्गी
शनि मकर में वक्री
राहु मकर में वक्री
केतु मिथुन में वक्री ‘

गुरु पूर्णिमा

हमारे देश में हर व्यक्ति गुरु के प्रति आस्था रखता है । गुरु हमें कदम- कदम पर मार्गदर्शन करते हैं ।अच्छे बुरे की सीख देते हैं ।
गुरु बिना ज्ञान की कल्पना भी नहीं की जा सकती । अक्षर ज्ञान से लेकर उच्च स्तर की शिक्षा तक हमें गुरु से ही मिलती है ।
यदि गुरु हमें अनुशासन और नैतिकता की शिक्षा न दें तो हमारा सामाज दिशाहीन हो जायेगा ।
महाभारत और पुराणों के रचयिता भगवान वेद व्यासका जन्मदिवस गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाताहै । आज के दिन गुरुदेव को पुष्प नारियल आदि अर्पित करके उनका पूजन किया जाता है व आशिर्वाद प्राप्त किया जाता है ।आइये हम सब भी अपने गुरदेव के चरणों का वंदन करें ।
श्लोक — गुरु ब्रह्य गुरु विष्णु, गुरुर् देवो महेश्वरः ।
गुरु साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ।
अन्य मुख्य बातें ।

  • सन्यासी जनों का चातुर्मास आज से प्रारंभ हो रहा है ।
  • पश्चिम दिशाशूल
  • राहु काल सायं ४.३० से ६ बजे तक ।

प्रस्तुति
पंडित शरद चंद्र मिश्र
ज्योतिष एवं कर्मकांड विशारद ।
m.a. संस्कृत साहित्य ।
फोन नंबर
9272 445900