पेमेन्ट मुद्दे पर मिली व्यापारी वीवर्सं,प्रोसेसर्स संगठनों की मीटिंग, जानिए फैसला ?

Spread the love


कपडा बाज़ार में सोमवार को विविध व्यापारी संगठनों के बीच पेमेन्ट सिस्टम को लेकर दो मीटिंग हुई। इसमें एक मीटिंग साउथ गुजरात प्रोसेसर एसोसिएशन, साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन तथा व्यापार प्रगति संघ के बीच तथा दूसरी मीटिंग फोगवा और फोस्टा की मीटिंग हुई ।

साउथ गुजरात टैक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन, साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन और व्यापार प्रगति संघ की मीटिंग

सोमवार को पेमेन्ट के बारे में चर्चा करने के लिए साउथ गुजरात टैक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन, साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन और व्यापार प्रगति संघ के सदस्यों की बीच मीटिंग हुई। इसमें प्रोसेसर्सने अपना पक्ष रखते हुए कह कि हमे कलर केमिकल तथा श्रमिकों का वेतन जल्दी चुकाना होता है।

इसलिए हमें पेमेन्ट जल्दी मिलना चाहिए। इस पर व्यापारियों ने भी अपनी समस्या रखते हुए बताया कि लॉकडाउन के बाद अभी बाजार अच्छे से खुला नहीं है। कई राज्यों में रिटेल मार्केट भी नहीं खुले होने के कारण व्यापार नहीं शुरू हो सका है।

ऐसे में जल्दी पेमेन्ट कर पाना मुशिकल है। व्यापारी और प्रोसेसर्स के बीच तमाम मुद्दो पर खुल कर बात हुई। प्रोसेसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना था कि वह इस बारे में जनरल मीटिंग में चर्चा कर जल्दी फैसला करने का प्रयास करेंगे।

फोस्टा और फोगवा की भी मीटिंग हुई

फोस्टा के प्रतिनिधि मंडल ने फोगवा के पदाधिकारियो के साथ मीटिंग की। मीटिंग में वर्तमान समय में लड़खड़ा गए व्यापार को किस तरह खड़ा किया जा सके उस विषय में चर्चा हुई ।

फोस्टा ने जो वीवर्स एसोसियेशन की नई धारा है उस पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह अभी लागू नहीं किया जा सकता तथा फोस्टा ने व्यापारियों को 6% बटाव देने की बात रखी।

जिसके संदर्भ में वीवर्स एसोसिएशन ने अभी पुराने धाराधोरण के हिसाब से ही काम करने की बात कही। परंतु फोस्टा द्वारा कहा गया कि व्यापारियों को 6% बटाव देने में किसी का भी कोई नुक्सान नहीं है, तब वीवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जीरावाला ने कहा कि मार्केट सम्पूर्ण रूप से चालू हो उसके बाद मीटिंग कर धाराधोरण के विषय में उचित निर्णय लिया जाएगा।