कपड़ा बाजार में बढ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए राज्य की आरोग्य अग्र सचिव जयंति रवि के नेतृत्व में कलक्टर, मनपा कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर तथा फोस्टा, एसजीटीटीए और व्यापार प्रगति संघ के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई।मीटिंग में मनपा ने व्यापारियों को कई गाइडलाइन का पालन करने को कहा है।
हालाँकि फोस्टा ने इस सिलसिले में आज व्यापारियों की मीटिंग भी बुलाकर इस बारे में चर्चा के लिए कहा है। इसके बाद यदि कुछ सुधार आता है तो वह प्रशासन से बात करेंगे और तब फ़ाइनल गाइडलाइन बनेगी।
मनपा की ओर से सुझाइ गई गाइडलाइन
1 जो दुकानदार , स्टाफ, ग्राहक आदि मार्केट में AC ऑफिस में बैठते हैं। सबको N-95 मास्क ही उपयोग करना होगा वरना अर्थिक दंड भरना होगा। बिना AC वाले साधारण मास्क का उपयोग कर सकते हैं।
- मार्केट सोमवार से शुक्रवार तक खुले रहेंगे। दुकाने ओड-इवन पध्धति से चालू रहेगी। हर रोज प्रत्येक मार्केट की पचास प्रतिशत दुकानें ही खुल सकेंगी।
- तमाम मार्केटों में लोडिंग-अनलोडिंग तथा स्पेस में काम करने आनेवालों और मुलाकातियो की नोंध के लिए रजिस्टर मेन गेट पर रखना होगा।
- मार्केट में कोरोना पीड़ित व्यापारी/श्रमिक के पाये जाने पर सुरत महानगरपालिका प्रशासन द्वारा दुकाने सील की जायेगी| यदि किसी मार्केट में केसों
की संख्या अधिक होगी तो मार्केट सील करने जेसा निर्णय प्रशासन ले सकता है।
5.मार्केट गेट पर थर्मल गन से चेक करने, रजिस्टर में नाम दर्ज करने एवं सेनेटाइज की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा| - मार्केट में बाथरूम/लिफ्ट/रेलिंग आदि की दिन में दो हाइपोकलोराइड से सफाई करावे और साबुन एवं सेनेटाइज की पूर्ण व्यवस्था रखावे|
- माइक्रो कन्टेमेंट जॉन के कटिंग-फोल्डिंग, बोक्स बनाने और पार्सल-पेकिंग करने वाले, स्टाफ, कर्मचारी, व्यापारी सभी का प्रवेश मार्केट में निषेध
है| किसी भी दुकान पर ऐसा व्यक्ति पाया गया तो उसकी जिम्मेदारी दुकान मालिक की रहेगी। - मार्केट में आगामी सुचना तक के लिए केन्टीन नहीं खुलेंगी|पान, गुटखा, बाहरी खाद्य वस्तुओं तथा बाहरी केन्टीन इत्यादि की सुविधाओ का प्रयोग वर्जित रहेगा।
- मार्केट में 10 वर्ष से कम एवं 65 वर्ष से अधिक व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा।दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करावे|
- मार्केट प्रबंधन CCTV कैमरे से निगरानी कर मास्क,सोशियल डीस्टेंसिंग, पान,गुटखा,मावा थूकने वाले और नियमो की अहवेलना करने वालो को दंड दिया जाएगा।
10तमाम मार्केट की दुकानों में नेचुरल क्रोस वेन्टिलेशन मिल सके ऐसी व्यवस्था करनी होगी नहीं तो एक्जेस्ट फैन लगाने होंगे।
11 दुकान में काम करने वालों में डेढ मीटर का अंतर बना रहे इस तरह से फर्निचर का डिजाइन कराना होगा। अथवा पाटिशन एरियर्स लगाएं।
12दुकानो के कॉमन एरिया जैसे कि पैसेज, पार्किंग तथा सीढी आदि पर कोरोना से जागृती के संदेश लगाए।
13दुकानो के फर्नीचर को रोज दो बार सेनेटाइज करना होगा।
14मार्केट में ग्रे कपडा नही आ सकेगा।
15मार्केट में काम पर आने वाले व्यकि्त का आते जाते समय दो बार तापमान मापा जाए।
16दुकानो में काम करने वाले श्रमिकों को ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन का लेवल 95 से कम तो नहीं यह जांचा जाए।
17यदि कोई बिमार दिखे तो उसे अन्य कर्मचारियों से अलग कर 104 नंबर पर जानकारी दी जाए।
18प्रत्येक मार्केट में कोरोना सेफ्टी कमेटी बनानी होगी।
19 बिना मास्क के किसी भी व्यापारी/स्टाफ/कर्मचारी का मार्केट में प्रवेश वर्जितहै।
20जिन मार्केट में दुकानों की संख्या 100 तक है। वैसे मार्केट में यदि 2 कोरोना केस पाए जाएंगे तो पूरा मार्केट सील कर दिया जाएगा। वहीं 500 दुकानों वाले मार्केट में 5 कोरोना केस सामने आने पर मार्केट सील होग। 500 से ज्यादा दुकानों वाले मार्केट में यदि 10 केस आते हैं तब मार्केट 14 दिन के लिए सील किया जाएगा।
इसके अलावा प्रत्येक कर्मचारी को यह शपथ लेनी होगी कि मै कोरोना रोकने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करूंगा और महामारी को रोकने में योगदान दूंगा। इसके साथ यह नारा लगाना होगा कि हारेगा कोरोना जीतेगा सूरत, एक लक्ष्य है हमारा कोरोना को हराना है।
प्रशासन की ओर से कभी भी कहीं भी जांच की जा सकती है और अनियमितता पाने पर आर्थित दंड या कार्रवाई की जा सकती है। प्रशासन मार्केट में एन्टिजन टेस्ट कर सकता है। इस दौरान किसी को कोरोना मिलने पर पूरी विंग, ब्लॉक बंद करा दी जाएगी।
यदि 10 से अधिक कोरोना मिले तो पूरा मार्केट बंद करा दिया जाएगा। साथ ही यदि तमाम नियमों का पालन करते मिले और कोई संक्रमित नहीं मिला तो कोविड सेफ्टी एक्रिडेशन भी दिया जाएगा।
मीटिंग में फोस्टा की ओर से प्रमुख मनोज अग्रवाल, रंगनाथ शारडा, साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रमुख सावरप्रसाद बुधिया तथा महामंत्री सुनील जैन और व्यापार प्रगति संघ के स्थापक संजय जगनानी उपस्थित रहे।
आज है व्यापारियों की मीटिंग
फोस्टा के प्रमुख मनोज अग्रवाल और रंगनाथ शारडा ने बताया कि मनपा की ओर से दी गई गाइडलाइन के बारे में चर्चा के लिए शुक्रवार को तमाम मार्केट के पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई है। इसके बाद इसमें कुछ सुझाव होता है तो प्रशासन को सूचित करेंगे।