गुजरात सरकार के 14 हज़ार करोड़ के पैकेज में आप को क्या मिला? जानिए

Spread the love

गुजरात सरकार ने कोरोनावायरस लचर हो गई अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए गुरुवार के रोज 14000 करोड रुपए का पैकेज घोषित किया । इस पैकेज में राज्य सरकार ने सामान्य आदमियों से लेकर उद्योगों को शामिल किया है।

राज्य सरकार ने इस पैकेज में बड़ी घोषणाएं की हैं।जैसे कि ऑफिस, रेस्टोरेंट और दवाखाना को प्रॉपर्टी टैक्स में 20% राहत की घोषणा की है।इसके लिए कुल बजट 500 करोड का प्रावधान है रेसिडेंट में प्रॉपर्टी टैक्स में 10% की छूट दी है।जिसके लिए 144 करोड का बजट दिया हैं।

निवासी क्षेत्रों में बिजली के लिए जो उपभोक्ता 200 से कम बिजली से इस्तेमाल करते हैं उनके लिए 100 यूनिट की बिजली बिल माफ की है।इसके लिए ₹650 करोड़ की सहायता दी गई है।

कमर्शियल क्षेत्र के बिजली के ग्राहकों के लिए मई महीने का 2020 का फिक्स चार्ज माफ किया गया है।इसके लिए 200 करोड रुपए की घोषणा की गई है। इसी तरह छोटी दुकान मेडिकल और किराना वालों के लिए 3 महीने के बिजली टैक्स में 20 से 15% कर दिया गया है। इसके लिए 80 करोड़ की घोषणा की गई है।

टेक्सटाइल उद्योग के लिए कैपिटल और ब्याज सब्सिडी पर 450 करोड रुपए दिए जाएंगे। मेगा इंडस्ट्री के लिए भी कैपिटल सब्सिडी के तौर पर देने की घोषणा की है।


राज्य सरकार ने अपने घोषणा में किराना की दुकान रेडीमेड कपड़े,मेडिकल स्टोर, हार्डवेअर, कलर काम ,प्रोविजनल स्टोर,कटलरी,बेकरी, स्टेशनरी मोबाइल शॉप, गैरेज और मॉल में आई दुकानों तथा वकील चार्टर्ड, अकाउंटेंट,ट्रैवल, एजेंसी ट्रांसपोर्ट की ऑफिस कोचिंग क्लास फोटो स्टूडियो ब्यूटी पार्लर आदि के लिए 3 महीने के लिए बिजली का टैक्स 20% से 15% कर दिया है।10 करोड़ से कम टर्नओवर वालों का आकारणी टैक्स माफ़ होगा।