सूरत में यहाँ के लोग अंतिम समय में आते हैं उपचार के लिए, जानिए क्यों?

Spread the love


सूरत
बीते तीन दिनों से कोरोना के लगातार मरीजों की संख्या के बाद सोमवार को कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आइ। रविवार को 59 कोरोना के मरीजो के बाद सोमवार को कोरोना के 35 मरीज दर्ज हुए्। इसके साथ ही सूरत में अब तक कुल पॉजिटि केस की संख्या 1642 पर पहुंच गई है।

इनमें से मृतकों की संख्या 70 है। सोमवार को कुल 29 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ कुल 1093 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। सूरत में कोरोना से ठीक हुए मरीजों का डिस्चार्ज रेट 66 प्रतिशत पर पहुंचा है।

सूरत में आज सबसे ज्यादा कोरोना के कतारगाम में 10 हैं इसके अलावा लिंबायत 9 वराछा ए के 6 रांदेर के 2 उधना के तीन और अठवा का एक मरीज है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनो में वराछा और कतारगाम जोन में मरीज बढने की संभावना है। क्योंकि यहां कि सोसायटी में केस बढ रहे है।

कमिश्नर ने वहां के सोसायटी प्रमुख और एनजीओ से अपील की कि वहां के लोग अंतिम समय पर दाखिल होते हैं इसलिए समस्या बढ जाती है। इसलिए वहां के लोगों के समझाए।वहां के लोग डोर टु डोर सर्वे के दौरान यदि कोई शारिरीक समस्या हो तो बता दें। इससे उपचार जल्दी हो सकता है। कुछ लोग होम क्वारन्टाइन होने के ड़र से लक्षण होते हुए भी नही बताते हैं।कमिश्नर ने कहा कि संभव रहा तो उन्हें घर पर ही रखा जाएगा। वह कहीं भेजे जाने से नही डरें।


मनपा कमिश्नर ने बताया कि सोमवार तक सिविल होस्पिटल में गंभीर केसो की संख्या बढी है। उन्होने कहा कि यदि लोगो गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो सरकार को तो नुकसान है साथ ही उन्हें ज्यादा रिस्क है। कमिश्नर ने कहा कि अनलॉक में जो छुटछाट दी है उसमें हमें अपना ख्याल रखना होगा। नहीं तो हमारे साथ समाज को भी नुकसान होगा।

दो महीने के बाद खुली वाइन शॉप,लोगो की लगी भीड
लॉकडाउन के कारण जहां सब अन्य समस्या के कारण परेशान थे वहीं पान-मसाला खाने वाले और शराब पीने वाले यह नहीं मिलने से परेशान थे।


लॉकडाउन के कारण दो महीने तक वाइन शॉप बंद रहने से शराब के लिए परेशान लोगों ने शराब की दुकान खुलते हीं शराब की खरीद के लिए लंबी लाइन लगा दी। यह लाइन इतनी लंबी हो गई कि वाइन शॉप संचालकों को टोकन सिस्टम से शराब बेचना पड़ा। आज एक ही दिन में एक हजार से अधिक शराब की बोटल बिक गई।


मिली जानकारी के अनुसार परमीट वाले लोगों को हर महीने पांच वाइन शॉप दुकाने से लेने की छूट है। लेकिन पिछले दो महीने से लॉकडाउन के कारण दुकान बंद होने से लोग खरीद नहीं पाए थे। दूसरी ओर वाइन शॉप में भी बियर की बिक्री की समय सीमा समाप्त हो जाने से वापिस करने की नौबत आई थी।

इस दौरान 1 जून से दुकान खोलने की छूट मिलते ही लोग ब़डी संख्या में पहुंच गए थे। सबेरे नौ बजे से ही लोगों की लाइन लगने लगी थी और वराछा, मेरियोट होटल, टीजीबी तथा लोर्डस प्लाजा होटल में लोगों को नंबर का टोकन देना पड़ा। वाइन शॉप संचालकों ने लगभग दौ सो लोगों को टोकन दिए। आज लगभग 170 लोगों को ही बियर दे पाए। बाकी को कल बुुलाया है।