सूरत
लॉकडाउन के दौरान वतन जा रहे कई राज्यों के श्रमिको अभी तक कोई व्यवस्था नहीं मिलने के कारण सोमवार को श्रमिकों ने रांदेर में पालनपुर ज़कातनाका के पास जमकर हंगामा किया घटना किया। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर दौड़ गई और परिस्थिति में काबू लेने प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर वरेली गँाव में भी श्रमिकों ने बवाल की होने की जानकारी सामने आ रही है। वरेली में श्रमिकों ने जमकर की बवाल के कारण पुलिया को भी एक बार परेशान हो जाना पडा।
मिली जानकारी के अनुसार रांदेर क्षेत्र स्थित पालनपुर ज़कातनाक के पास आज दोपहर 1:00 बजे के करीब लगभग डेढ़ हजार से अधिक श्रमिक सड़कों पर निकल आए और वतन जाने की मांग के साथ उन्होंने बवाल मचाना शुरू कर दिया। देखते देखते यह झुंड बढ़ता गया और लोगों ने जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस की बड़ी संख्या में वहां पहुंच गई लेकिन इसके बावजूद लोगों की भीड़ पुलिस की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। बताया जा रहा है कि लोग अपने वतन जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन यह संभव नहीं होने के कारण पुलिस ने वापस लौट जाने की अपील कर रही है देर तक पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच सिलसिला जारी रहा।
वरेली गाँव में भी श्रमिकों की बड़ी बवाल
इधर दूसरी और कडोदरा के वरेली गाँव में भी श्रमिकों के बाहर निकलने की जानकारी सामने आ रही है। दरअसल अन्य राज्यों में रहने वाले श्रमिक अपने वतन जाना चाहते है। बताया जा रहा है की बड़ी संख्या में श्रमिक वतन जाने की माँग के साथ घरों के बाहर निकल आए और धमाल मचा दी। कुछ जगह तोड़फोड़ भी कर दी।पुलिस को इन्हें नियंत्रण में लेने में बड़ी मेहनत करनी पड़ी।
यूपी जाने के लिए सरकार ने रखी यह शर्त
लॉकडाउन के कारण सूरत में यूपी के लाखों श्रमिकों को यूपी सरकार से इजाज़त मिलने का इंतज़ार है, लेकिन अभी तक यूपी सरकार की ओर से मंज़ूरी नही मिलने के कारण उनकी हालत लाचार जैसे हो गई है ।बताया जा रहा है कि यूपी सरकार ने सूरत से श्रमिकों को यूपी भेजने के लिए गुजरात सरकार के समक्ष एक प्रस्ताव रखा है जिसमें कि यह बताया गया है कि यूपी जाने वाले लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखने के बाद यदि उनका रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आता है तभी उन्हें यूपी भेजा जा सकता है ।इस प्रस्ताव ने गुजरात सरकार की समस्या बढ़ा दी है ।इसके चलते यूपी वाले लाखों श्रमिकों पर सूरत में ही रहना पड़ सकता है ।मिली जानकारी के अनुसार सूरत में यूपी, बिहार ,ओडिशा ,छत्तीसगढ़, झारखंड मध्य प्रदेश ,राजस्थान ,महाराष्ट्र आदि कई राज्यों के लोग रहते हैं ।इन राज्यों में से ज़्यादातर राज्यों ने अपने श्रमिकों को वापस बुला लिया है लेकिन , यूपी सरकार अभी भी चुप है। बिहार और झारखंड के लिए आज से ट्रेन शुरू हो जाएगी ऐसे में यूपी वालों की धड़कन और बढ़ गयी है ।वह राज्य सरकार से यूपी जाने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन , गुजरात राज्य सरकार की भी अपनी मजबूरी है बताया जा रहा है कि यूपी सरकार ने गुजरात के समक्ष यह शर्त रखी है कि जो श्रमिक यूपी आना चाहते हैं ।उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन किया जाए इसके बाद उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी तभी उन्हें यूपी भेजा जाए।