सरसाणा में बन रहे डायमंड बूर्स में श्रमिक बार बार क्यों कर रहे ऐसा?

Spread the love

सूरत
सरसाणा के खजोद में बन रहे डायमंड बूर्स में बार फिर से श्रमिकों ने तोड़फोड़ की और गाड़ियों को पलट दी । दो घंटे तक बवाल चलती रही। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार सूरत के सरसाणा स्थित खजोद में इन दिनों सूरत डायमंड बूर्स प्रोजेक्ट चल रहा है इस प्रोजेक्ट बनने के बाद यहां पर हीरा कारोबार होगा । बताया जा रहा है कि विदेश की कंपनियां यहां पर अब रफ़ हीरा ले आएगी और बेच सकेंगी ।यहां से हीरो का निर्यात हो सकेगा । इसके अलावा यहां पर विदेश से आने वालों के लिए रुकने का इंतजाम होगा ।कस्टम हाउस भी होगा ।कई व्यवस्थाएं डायमंड बूर्स में बनाई जा रही हैं ।एक तरह से कह दे तो यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है ।
डायमंड बुर्स में कोरोना के दौरान 2 बार श्रमिक बवाल कर चुके हैं । एक बार पहले भी श्रमिकों ने यहाँ बवाल की थी । क्योंकि उन्हें राशन नहीं मिल रहा था । इस शिकायत पर उन्होंने जमकर उत्पात किया था । यह मामला जैसे तैसे शांत हुआ इसके बाद मंगलवार को फिर से श्रमिकों ने बवाल कर दी ।बताया जा रहा है कि मंगलवार को बाहर से श्रमिक लाए जाने के कारण वहां पहले से मौजूद श्रमिकों में असंतोष हो गया ।उनको भय था कि बाहर से श्रमिकों में कोरोना हो सकता है ।

इसलिए वह नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा किया कई गाड़ियां पलट दी घटना की जानकारी मिलते ही वहां पुलिस पहुंच गई पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया 2 घंटे तक चले बवाल के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है ।आपको बता दें कि कार्य पूरा होने के बाद सूरत में हीरा कारोबार को और बढ़ावा मिलेगा ।ऐसी उम्मीद व्यक्त की जा रही है।।अभी तक पूरे मामले की जानकारी सामने नहीं आ पाई है.बताया जा रहा है कि सूरत के हीरा उधमियों के लिए यह प्रोजेक्ट बड़े मायने रखता है।

दुर्घटना में सूरत के कपड़ा व्यापारी की पत्नी की मौत,
सूरत से राजस्थान जा रहे सूरत के कपड़ा व्यापारी की पत्नी की राजस्थान में मंगलवार सबेरे मार्ग दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। इस दुखद घटना के कारण पूरे परिवार में शोक का माहौल है।
घटना के सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार सूरत में वेसू क्षेत्र की कैपिटल ग्रीन बिल्डिंग में रहने वाले कपड़ा व्यापारी भरत कुमार मांगीलाल धारीवाल सोमवार की रात आठ बजे के क़रीब अपनी पत्नी सीमादेवी और दो बच्चे( लड़का, लड़की) के साथ अपनी फोर व्हीलर से बाड़मेर ज़िले में जा रहे थे ।उस दौरान बाड़मेर ज़िले के धोरीमना के मांगता गाँव के पास सबेरे साढ़े सात बजे अचानक गायो का झुंड के आने से गाड़ी से क़ाबू खो बैठे। इससे गाड़ी पलट कर नीचे गिर गई। इस घटना में गंभीर चोट आने के कारण सीमा देवी की मौत हो गई, जबकि भरत भाई और दोनों बच्चों को गंभीर चोट आने के कारण ज़िला के अस्पताल में दाखिल किया गया है।