डेस्क
लॉकडाउन-4 मे छूटछाट मिलने के बाद अन्य राज्यों के श्रमिक अब गांव वापस लौटने लगे हैं। ऐसे में गांव में कोरोना की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें की शहर से जाने के बाद गांव में लोगों का कोरोना का रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहा है।
गुजरात की बात करें तो बीते दिनों सूरत से उड़ीसा गए कई लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद मुंबई से यूपी जाने वाले कई लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इससे वहां हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से बस और ट्रक आदि साधनों से यूपी गए कई लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।बाराबंकी में 14, जौनपुर में 15, बरेली में 18, बनारस में चार और सिद्धार्थ नगर में 8 को रोना के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। मुंबई में से जाने वाले लोग यूपी, बिहार,पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के कई शहरों में गए है।
इसलिए उन राज्यों में भी कोरोना की संख्या बढ़ने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इन श्रमिकों को जांच के बाद उनके वतन भेजा गया था। इसके बाद भी गांव पहुंचने के बाद इनका रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रहा है। इससे कई तरह के तर्क वितर्क होने लगे हैं कुछ लोगों का कहना है कि इन्हें गांव आते समय ट्रेन, बस या अन्य स्थानों पर कोरोना का चेप लगा होगा।
गांव के लोगों को अब चिंता होने लगी है कि कोरोना के कारण पहले शहर में केस बढ़ रहे थे लेकिन, अब जब शहर के लोग गांव में आना शुरू हो गए हैं तो गांव में भी कोरोना की संख्या बढ़ गई है। शहरों की अपेक्षा गांव में कम सुविधाएं होने के कारण भी गांव के लोगों की चिंता और बढ़ गई है।