महिला का सोशल मीडिया अकाउन्ट हैक कर कर दिया उसे बदनाम

Spread the love


सूरत के वराछा क्षेत्र में रहने वाली महिला का फेसबुक अकाउन्ट हैक कर उसके पति के दोस्तो की पत्नियों को गंदे मैसे भेजे। फिलहाल पीडित महिला ने वराथा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

सूरत शहर में साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढती जा रही है। हर घटना में आरोपी किसी लडकी का या महिला एकाउन्ट हैक कर गंदे फोटो भेजते हैं या गंदी बाते करते हैं। इस बार भी वराछा की महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ बात एसे है ऐसी है कि अमरेली की मूल निवासी और सूरत में वराछा मे रहनेवाली संगीता का तीन साल से फेसबुक अकाउन्ट हैं।

गत 24 अप्रेल के रोज उनके पति के दोस्त का पति पर फोन आया कि अपनी पत्नी के अकाउंट से मेरी पत्नी को गंदे फोटो क्यों भेज रहे हो। इसके बारे में जब संगीता के पति ने संगीता से पूछा तो उसे भी कुछ पता नहीं था। इस पर संगीतता के पति ने वराछा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद से संगीता का अकाउन्ट भी बंद हो गया है।


उल्लेखनीय है कि शहर में इस तरह से साइबर क्राइम की घटनाए लगातार बढती जा रही है। यदि आप भी फेसबुक अकाउन्ट चला रहे हैं तो अपने फोटो उसमें संभाल कर ही सेव करें। क्योंकि कई घटनाओं में लोगों को बाद में पछताना पड़ा है।