कोरोना बिमारी ने लोगों की जीवन शैली बदल दी है ।लोगों को इसी नई जीवनशैली के साथ जीना पड़ेगां कोरोना के कारण अब तो ना ही शादी ब्याह में भीड़ लग सकती है ना ही किसी धार्मिक आयोजन में।
कोरोना के कारण लोगों को अपनी जीवनशैली बदल लेनी पड़ेगी। शुक्रवार को सुहागन औरतों के लिए वट सावित्री का व्रत मनाया गया। सूरत में इस व्रत को सुहागन औरतों ने मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया।हिंदू धर्म के अनुसार सुहागन औरतों के लिए वट सावित्री का व्रत बहुत मायने रखता है।
अपने पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं पूजा करती हैं।आज भी महिलाओं ने व्रत किया वट सावित्री के दिन वट के पेड़ के चारों ओर महिलाएं प्रदिक्षणा कर पूजा की। इस मौके पर महिलाओं की बड़ी भीड़ रही। कोरोना के संभावना को देखते हुए महिलाओं ने सोशल डिस्टेंस रखते हुए और मास्क पहनकर इस व्रत को मनाया।
कई महिलाओं ने तो भीड़ की आशंका देखते हुए सोसाइटी में पूजा करना उचित समझा घर के समीप ही पेड़ पर पूजा की। पूजा कराने वाले पंडित के हाथ में भी सैनिटाइजर जीवन शैली के अनुसार लोगों पर रहना पड़ेगा और पूजा-पाठ भी करनी पड़ेगी।
कुछ चीटर मेरे नाम से पैसा मांग रहे हैं सावधान रहना सोनू सूद
बॉलीवुड के कलाकार सोनू सूद इन दिनों अपने मानवता के काम पर चलते पूरे देश में चर्चा का विषय है। लोग डाउन के दौरान उन्होंने हजारों श्रमिकों को अपने गांव भेजने की व्यवस्था की है।सोनू सूद के नाम से कुछ चीटर लोगों से पैसा मांग रहे हैं।
यह जानकारी मिलने पर सोनू सूद ने लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रखने को कहा है और यदि कोई उनसे सोनू सूद के नाम पर पैसा मांगता है तो उसको पुलिस के हवाले करने की बात कही है।
सोनू सूद ने कहा कि कई चीटर लोग आपसे पैसा रखने के लिए मेरे नाम पर आपका संपर्क कर सकते हैं यदि कोई ऐसी घटना हो तो मुझे संपर्क करें या पुलिस स्टेशन पर जाकर जानकारी दें क्योंकि हम अपनी सेवा के बदले में कुछ भी नहीं मांग रहे हैं सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी यह जानकारी दी है।