लेडी सिंधम सुनीता यादव ने कहा ‘मेरे साथ हो सकता था निर्भया कांड’

Spread the love


बीते सप्ताह विधायक के बेटे को कर्फ्यू के दौरान बाहर निकलने पर सबक सिखाने वाली सुनीता ने कल रात फेसबुक पर लाइव कर बहुत चौंकाने वाली बातें बताई। सुनीता का कहना था कि बीते दिनों जो वीडियो वायरल हुआ वह तो सिर्फ 10% ही था बाकी का वीडियो वह आज वायरल करेंगी।

सुनीता ने बताया कि उनके साथ निर्भया कांड जैसी घटना हो सकती थी। सुनीता यादव ने कल रात 11:30 बजे के करीब फेसबुक पर लाइव कर यह जानकारी दी सुनीता ने अभी बताया कि उनके ऊपर राजनीतिक दबाव लाया जा रहा है और जान से मार डालने की धमकी भी मिलने से पुलिस की सुरक्षा दी गई है।

आपको बता दें कि पूरा मामला ऐसा है कि बीते बुधवार की रात विधायक कुमार का नानी के पुत्र के दोस्त रात्रि के दौरान घूमने निकले थे उस दौरान ड्यूटी पर तैनात सुनीता यादव ने उन्हें रोक लिया था इसके बाद जिन लोगों को रोका गया था।

उन्होंने अपने दोस्त यानी कुमार का नानी के पुत्र को बुला लिया इसके बाद कुमार का नानी के पुत्र और पुलिसकर्मी सुनीता यादव के बीच बहस हो गई हालांकि सुनीता यादव विधायक कुमार का नानी के पुत्र के दबाव में नहीं आई और उन्हें भी खूब सुनाई इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है चर्चा की।

सुनीता यादव ने इस्तीफा दे दिया है इन तमाम घटनाओं के बावजूद कल रात सुनीता यादव ने फेसबुक पर लाइव कर यह जानकारी दी कि उनके साथ निर्भया कांड जैसी घटना हो सकती थी।

सुनीता यादव ने कहा कि वहा मौजूद फ्रेन्ड ऑफ पुलिस ने उन्हें बचा लिया। वह आईपीएस बनना चाहती है। यादव का कहना था कि डिपार्टमेंट की कई लड़कियाँ है जो कि बिना दबाव के काम करना चाहती है लेकिन नहीं कर पा रही।

सूरत में रात को कर्फ़्यू होने के बावजूद बाहर निकले विधायक पुत्र को लेडी सिंघम ने दी ज़बरदस्त नसीहत!

Posted by Business Patra on Saturday, 11 July 2020