सूरत में लाखों का पान मसाला चुरा ले गए नशेडी!!!!

Spread the love

सूरत
लॉकडाउन के दौरान पान मसाला, बीड़ी-सिगरेट आदि की दुकानें बंद होने के कारण इनका सेवन करने वाले परेशान हो गए हैं । चोरी छुपे से बड़े पैमाने पर इसकी कालाबाज़ारी हो रही है।सूरत में अब तक चोरी छुपे से पान मसाला ले जाने वाले छह से अधिक लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू की है ।
गुरुवार को कडोदरा रोड पर पान मसाला के गोडाउन में रखा लाखों रुपया का पान मसाला चोरी कर कुछ लोग फ़रार हो गए ।


बंद गोडाउन का ताला तोडा
घटना के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है ।मिली जानकारी के अनुसार करमचंद कम्पनी में काम करने वाले सुरेश धनजी के के तेजाणी ने शिकायत दर्ज कराई है कि, दो मार्च से 22 अप्रैल के दौरान दुकान और गोडाउन बंद था ।उस दौरान गोडाउन का ताला तोड़कर चोर अंदर गए और 8 लाख रुपये का पान मसाला चोरी कर फ़रार हो गए ।इसके अलावा वॉटर बॉटल और कुर्सी सहित कुल मिलाकर 12.12 लाख रुपये की चोरी कर फ़रार हो गए। यहाँ पान मसाला की कुल 25000 बोरी थी, जिसमें कि 5000 पैकेट थे। एक की क़ीमत 800 रूपए थी।

इसके अलावा तंबाकू के 11 बोरे में 800 पैकेट थे जिनकी क़ीमत 352000 रूपए थी। इसके अलावा स्कीम में देने के लिए रखी वॉटर बोटल और कुर्सी भी उठा ले गए। पुलिस ने किसी नशेडी ने यह काम किया हो इस दिशा में भी जाँच शुरू की है, या पानमसाला के बढ़ते दाम के चलते अधिक क़ीमत पर बेचने के लिए चोरी की गई हो यह आशंका भी है।

कपड़ा व्यापारियों को एमएसएमई में शामिल करने की गुहार !

सरकार को करोड़ों रुपए का टैक्स चुकाने वाले कपड़ा व्यापारियों को सरकार की नीतियों का लाभ बहुत कम मिलता है ।इस शिकायत के साथ कपड़ा उधमियों को सूक्ष्म, लघू और मध्यम उधोग की श्रेणी में शामिल करने की माँग उठी है। कपड़ा उधमियों का कहना है कि कपड़ा व्यापारी देशभर में लाखों लोगों को रोजगार देते हैं । सरकार को करोड़ों रुपए टैक्स चुकाते हैं।किसी भी आपदा के समय में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं लेकिन , उन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिल पाता ।

गुरूवार को सूरत में चार और क्षेत्र क्ल्स्टर घोषित

गुरूवार को चार और क्षेत्रों को क्लस्टर के रूप में घोषित किया गया है,। साथ ही यहाँ रहने वाले लगभग 2.49 लाख लोगों को होम क्वारन्टाइन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन लोगों उधना ज़ोन में भेस्तान आवास 96 घरों के पाँच सौ के लोग,हैं।वराछा के धरती नगर सोसाइटी तथा फूलपाड़ा के आसपास के धरतीनगर और सोमनाथ सोसायटी के 2276 लोग और गोडादरा 122154 तथा डिंडोली 124910के लोग हैं