व्यापारी आज ही भर दें यह रिटर्न, नहीं तो भरना पड़ेगा 18% ब्याज और पैनल्टी

Spread the love

जीएसटी विभाग के इस फैसले के कारण करदाताओं की चिंता बढ़ सकती है। जीएसटी विभाग की ओर से जीएसटीआर 3बी रिटर्न 24 जून के बाद फाइल करने वाले करदाताओं को 18% ब्याज और प्रतिदिन ₹50 के अनुसार भी चुकानी पड़ेगी।


मिली जानकारी के अनुसार योगदान के दौरान देशभर में व्यापार धंधा बंद से व्यापारी अपने प्रतिष्ठान तक नहीं जा पा रहे थे। ऐसे में केंद्र सरकार ने व्यापारियों को राहत देने के लिए gstr-3b सहित तमाम फाइल करने की समय अवधि बढ़ा दी।


जिसके अनुसार जीएसटीआर 3b जो कि मार्च 31 तारीख तक फाइल करना था उसकी तारीख 4 अप्रैल कर दी थी। मार्च महीने की 20 अप्रैल तक भरे जाने वाले रिटर्न की 5 मई कर दी थी। अप्रेल महीने के 20 मई तक भरे जाने वाले रिटर्न की तारीख 4 जून कर दी थी। इस दौरान जो लोग रिटर्न फाइल करते उन्हें ब्याज और पेनल्टी से छूट दी गई थी।

लेकिन जो लोग 24 जून तक रिटर्न फाइल करते उन्हें 9% ब्याज चुकाना पड़ता। यदि 24 जून तक भी कोई रिटर्न नई फाइल करता है तो उसे 24 जून के बाद 18 प्रतिशत ब्याज और ₹50 प्रतिदिन के हिसाब से लेट फीस चुकाना पड़ेगा। सीए सुशील काबरा ने बताया कि व्यापार उद्योग अभी तक अपनी रफ्तार नहीं पकड़ पाए हैं।

कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले हैं। कोरोनावायरस के डर के कारण व्यवसायिक अपने कार्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं ऐसे में सरकार को व्यापारियों को थोड़ी और छूट देने की आवश्यकता थी। सूरत के कपड़ा बाज़ार में तो अभी तक सिर्फ 40 प्रतिशत दुकानें खुल सकी है।

अब टीटीई नहीं मशीन बताएँगे आप की टिकिट कन्फर्म है या नही?

रेलवे प्रशासन की ओर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन दिनों कई सराहनीय कदम उठाए जा रहे है। फ़िलहाल रेलवे की ओर से यात्रियों की टिकिट कन्फर्म है या नहीं यह पता करने वाली मशीनें लगाई जा रही है।

अभी देश में यह पॉयलोट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ स्टेशनों पर शुरू किया गया है। यदि यह सफल हुआ तो अन्य स्टेशनों पर भी ऐसी मशीनें लगाई जाएगी। इस मशीन में लगे कैमरे के सामने टिकट लाते ही यात्रियों को टिकिट कन्फर्म है या नही यह पता चल जाएगा।

फ़िलहाल प्रारंभिक चरण में लखनऊ जंक्शन और प्रयागराज में कैमरे लगा दिए गए हैं। गोरखपुर जंक्शन और मंडुआडीह में कैमरे जल्द लगाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर जारी किए गए है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्दी ही इन स्टेशन पर भी सुविधा शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इस पध्धति से यात्रियों को प्लेटफ़ॉर्म पर ही उनके टिकिट संबंधित जानकारी मिल जाएगी।


यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उनके पास मोबाइल में मौजूद ई टिकट या काउंटर से लिया गया प्रिंट टिकट कैमरे के सामने करना होगा। इसे मशीन में रखा कैमरा स्कैन करेगा और कुछ देर के बाद प्रोसेस कर टिकिट कन्फर्म है या अभी भी वेइटिंग है यह पता चल जाएगा।


जिन यात्रियों का टिकिट कन्फर्म होगा उन्हें प्लैटफ़ॉर्म पर ज़रूरी कोरोना की जाँच के बाद भेज दिया जाएगा। जहां से उन्हें अपने कोच और सीट नंबर के स्थान पर बैठ जाना होगा।