स्थानीय संक्रमण से बढ़ते कोरोना के कारण चिंतित प्रशासन

Spread the love

सूरत

सूरत में रविवार को कोरोना के तीन पॉज़िटिव मामले सामने आए ।इनमें से दो मामले में स्थानीय संक्रमण के कारण लगे होने की आशंका प्रशासन व्यक्त कर रहा है ।इसके पहले भी गत रोज़ पाल क्षेत्र के वृद्ध महिला का स्थानीय संक्रमण के कारण कोरोना लगे होने की संभावना बतायी जा रही है ।

स्थानीय संक्रमण के कारण कोरोना के मरीज़ों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।वैसे तो प्रशासन किसी भी परिस्थिति को निपटने के लिए तैयार है ।लेकिन अब तक के मरीज़ों की हिस्ट्री मिल रही थी, पर पिछले कुछ मामलों से अब कोई हिस्ट्री नहीं मिलने के कारण प्रशासन कड़ी मेहनत में जुट गया है।

आप को बता दें कि सूरत में आज तक कुल 14 पॉज़िटिव मामले सामने पाए गए ।इनमें से दो की मौत हो गई है। आशंका क आधार पर अब तक 200 लोगों की जाँच कराई गई थी ।जिसमें कि 14 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई। 180 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। और छह रिपोर्ट का इंतज़ार है इन दिनों कोरोना के चलते शहर भर में लॉकडाउन है।

आज बड़ी बात तो तब हो गई जब APMC मार्केट को 14 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय किया गया यह निर्णय करने के पीछे मुख्य कारण शनिवार की घटना है। शनिवार को APMC मार्केट पर कई लोग इकट्ठा हो गए थे ।जोकि पास की माँग कर रहे थे ।इनमें से कुछ लोगों ने वहाँ तोड़फोड़ कर दी इसके बाद प्रशासन ने APMC मार्केट को 14 अप्रैल तक बंद करने का फ़ैसला किया है ।सोचने वाली बात यह है कि लोगों को शाकभाजी की आपूर्ति की तरह होगी यह चिंता का विषय है।

गुजरात में अब तक सूरत दूसरे नंबर पर है। अहमदाबाद ५० करोना पीड़ितों के संख्या के साथ पहले नंबर पर है देश में भी कोरोना से पीड़ितों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है।राज्य सरकार और केन्द्र सरकार दोनों ही कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अभी तक पूरे देश में महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों का संख्या सबसे ज़्यादा है।