डेस्क
रविवार को लॉकडाउन 3 का आखिरी दिन था। देशभर में कोरोना के बढते मरीजों को देखते हुए केन्द्र सरकार की ओर से लॉकडाउन 31 मई तक बढा दिया गया है। लोगों को उम्मीद थी कि हॉटेल, रेस्टोरेन्ट आदि खुलने की छूट मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हॉटल, रेस्टोरेन्ट तथा स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। इसमें कुछ छूटछाट नही दी है। रेस्टोरेन्ट से होम डिलिवरी हो सकेगी। इसके अलावा घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीूय उड़ान बंद रहेंगे। स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और स्टेडिटम दर्शको के बिना खोले जा सकेंगे।
केन्द्र सरकार के पहले ही कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन बढ़ाने का आग्रह किया था। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी। इससे पहले पंजाब, तेलंगाना और मिजोरम ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है। तेलंगाना की सरकार ने 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है। वहीं पंजाब सरकार ने 18 मई से राज्य से कर्फ्यू हटाने की घोषणा कर दी है।
इससे पहले पिछले मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन अभी पूरी तरह नहीं हटेगा। हालांकि उन्होंने चौथे चरण में ज्यादा छूट का संकेत भी दिया था।
यह स्थान खुले रहेंगे
बताया जा रहा है कि स्थानीय प्रशासन कंटेनमेंट इलाकों और मॉल्स को छोड़कर बाकी जगहों पर सभी तरह की दुकानों और बाजारों को खोलने की इजाजत दे सकेंगे, लेकिन दुकानें और बाजार खोलने और बंद करने का वक्त तय रहेगा।
इसके अलावा दुकानो पर भीड नहीं लग सके इसिलए दुकानों में एक वक्त पर 5 से ज्यादा लोग नहीं जा सकेंगे एक मीटर से अधिक की दूरी रखनी होगी। इसके लिए स्थानीय प्रशासन को ध्यान रखना पड़ेगा। इन दिनो बड़ी संख्या में श्रमिक एक राज्य से दूसरे राज्यों मे जा रहे है इसे देखते हुए भी गाइड लाइन जारी की गई है जैसे कि
अगर राज्य सरकारों के बीच आपसी सहमति बन जाती है तो दो राज्यों के बीच यात्री बसों और गाड़ियों की आवाजाही हो सकेगी।
सरकारें अपने स्तर पर फैसला कर राज्यों के अंदर भी बसें शुरू कर सकेंगी।
सिर्फ वही होटल चालू रहेंगे, जहां हेल्थ, पुलिस, गवर्नमेंट ऑफिशियल्स, हेल्थ वर्कर्स और लॉकडाउन की वजह से फंसे पर्यटक रह रहे हैं।
बस डिपो पर चलने वाले कैंटीन, रेलवे स्टेशनों और एयरिपोर्ट पर खाने पीने की दुकानें खुली रहेगी।
इसके अलावा अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रेडज़ॉन, ओरेंज जोन आदि के बारे मे राज्य सरकार फैसला लेंगे।
देश में कोरोना पॉज़िटिव केस की संख्या 85 हज़ार के क़रीब है और कई राज्यों में कोरोना पॉज़िटिव केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही। है। महाराष्ट्र और गुजरात आदि राज्यों में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है। इसलिए भी सरकार चिंतित है।