डेस्क
लॉकडाउन में कुछ छूट के साथ प्रधानमंत्री लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा कुछ देर में कर सकते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह 10 बजे लॉकडाउन पर देश के लोगों को संबोधित करेंगे।
संभावना है कि कई शर्तों साथ वह लॉकडाउन के दौरान कुछ सेक्टर को कुछ छूट दे सकते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के दौरान चौथी बार देश की जनता को संबोधित करेंगे ।यह पहले से ही अनुमानित है कि लॉकडाउन 2 सप्ताह के लिए बढ़ सकता है ।
क्योंकि 3 दिन पहले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में आठ राज्य के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने का आग्रह किया था ।
कुछ राज्यों में तो अब लॉकडाउन बढ़ा भी दिया गया है ।देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10, हज़ार के क़रीब पहुँच चुकी है ।ऐसे में परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है ।
उद्योग मंत्रालय ने टेक्सटाइल सेक्टर डायमंड सेक्टर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तथा जैसे क्षेत्र में कुछ शर्तों के साथ थोड़ी राहत देने की संभावना जतायी थी।
फ़िलहाल लॉकडाउन को लेकर सरकार के पास 3 विकल्प है।
पहला, मोदी मौजूदा प्रतिबंधों के साथ देशव्यापी लॉकडाउन की मियाद 30 अप्रैल तक बढ़ा सकते हैं। दूसरा, कुछ शर्तों के साथ छूट दी जा सकती है और तीसरा, शहरों को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर व्यवसायिक गतिविधियां शुरू करने का फैसला ले सकते हैं।
देश में कोरोना जिस तरह से बढ़ रहा है उसे देखते हुए केंद्र सरकार के पास फिर से पूरा लॉकडाउन करने का विकल्प पर भी पड़ा है इसके अलावा कुछ शर्तों के साथ कई उद्योगों को कुछ छूट देने के लिए भी सरकार विचार कर रही है।देश के ज्यादातर राज्यों में इस वक्त फसलें पक चुकीं हैं।
प्रधानमंत्री खेती से जुड़ी गतिविधियों को शुरू करने की मंजूरी दे सकते हैं। इसके अलावा शर्तों के साथ कई उद्योगों को शुरू करने की इजाजत मिल सकती है। इनमें टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक मेन्यूफैक्चरिंग जैसे उद्योग शामिल हैं।उल्लेखनीय है कि देश में जिस तरह से कोरोना का भय फैला है उसमें लोगों को अपनी जान का भी ख़तरा है,लेकिन साथ ही रोज़गार भी उनके सामने सबसे बड़ी समस्या बनी है।