सूरत के वालोड में रानवेरी गांव के 2 दिन से गायब युवक की हत्या कर दी गई होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जांच के दौरान इस राज का पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी के अनुसार वालोड तहसील के रनवेरी में निशान मोहल्ला में रहने वाले किशन उर्फ कृष्णा लक्ष्मण भाई चौधरी की लाश 2 दिन पहले खेत में से मिली थी। यह लाश एक थैली में डाल कर फेंक दी गई थी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की थी और अलग-अलग टीमें मामले को सुलझाने का प्रयास शुरू किया था। लाश के पेंट से कंडोम भी मिला था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि किशन का तलाक हो चुका था लेकिन उसके खिस्से में मिले कंडोम के पैकेट के चलते पुलिस को अनैतिक संबंध होने की आशंका लगी।
इस दिशा में जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने किशन के दोस्तों तथा गांव के 25 से अधिक लोगों की पूछताछ शुरू की थी। साथ ही 15 वाहन चालको से भी पूछताछ की थी। इस दौरान जांच में एक घर के सामने खड़ी सफेद मोपेड पर खून के दाग लगे थे। इस मोपेड को पानी से धोया गया था। पुलिस ने मोपेड के मालिक विजय से पूछताछ की। तब इस रहस्य का पर्दाफाश हो गया।
19 तारीख को मोपेड मालिक विजय खेत पर गया था। इस दौरान किशन रात को उसके घर गया था और उसकी पत्नी मीना से जबरदस्ती करने लगा। जिससे कि स्व बचाव में उसने कुल्हाड़ी से तीन-चार बार मारने के कारण किशन की वही मौत हो गई। विजय घर पर आया तब तो मीना ने यह जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने लाश के सिर पर प्लास्टिक की थैली और गर्म टोपी पहना कर लाश को थैली में रखफेंक दिया और गाड़ी धोने का भी प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं रहे और पकड़ा गए।