सूरत के इन क्षेत्रों में जाने से पहले सोचना पड़ेगा!!

Spread the love

सूरत
शहर के कुछ क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें कोरोना क्ल्स्टर के तौर पर घोषित किया गया है। कोरोना क्लस्टर के तौर पर जिन विस्तारों को घोषित किया गया है ।

इन हिस्सों को कलक्टर घोषित किया

रांदेर और बेगमपुरा क्षेत्र को पहले से कोरोना कन्टेनमेन्ट घोषित किया है इसके बाद आज अन्य तीन क्षेत्रों को कोरोना कलक्टर घोषित किया है इनमें वी आई पी रोड पर सूडा आवास शामिल हैं। यहाँ से कोरोना के दो पॉज़िटिव केस मिले थे। इसके अलावा कोट (पुराना शहर) क्षेत्र का 70% हिस्सा कोरोना क्ल्स्टर घोषित किया गया है । लिंबायत क्षेत्र का आज़ाद चौक का हिस्सा भी क्ल्स्टर घोषित किया गया है ।

सूरत में कोरोना पॉज़िटिव वे तीन मामले सामने आ चुके हैं । इनमें मान दरवाज़ा टेनामेंट में रहने वाली 60 वर्षीय निर्मला शांतिलाल राणा राम पूरा में रहने वाले मोहम्मद अमीन अंसारी और गार्डन मील के पास रहने वाले मुबारक पटेल का नाम आ रहा है ।इसके पहले 28 शंकास्पद केसो को दाख़िल किया गया है

सूरत में 172 सोसाइटी और बस्तियाँ सील
कोरोना के संक्रमण को सामुदायिक चक्र में फैलने से रोकने के लिए सूरत महानगर पालिका ने शहर की 170 से अधिक सोसायटियों को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया है। यह सोसाइटी और बस्ती ज्यादातर श्रमिक लोगों की है।

बैरिकेड लगाने के बाद इन लोगों की आवाजाही बंद हो गई रविवार को सूरत में कोरोना के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए। अब तक शहर में कोरोना के 29 पोजिटिव मामले आ चुके हैं ।कोरोना संक्रमण बढते हुए रोकने के लिए सूरत महानगर पालिका की ओर से काम गंभीरता से जारी है। रविवार को 170 से अधिक सोसाइटी को बैरिकेड लगा कर सील कर दिया गया ।

कम्युनिटी टेस्ट के कारण बढ़े पॉज़िटिव मामले
शहर में मनपा ने कोरोना को फैलते रोकने के लिए कम्युनिटी टेस्टिंग शुरू की है ।इसके चलते कोरोना पॉज़िटिव की संख्या बढ़ रही है अब तक एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आए थे ।सूरत में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 40 के करीब पहुंच गई है ।इन सभी बातों को देखते हुए मनपा ने शहर में तमाम सुपर स्टोर जनरल स्टोर दुकान क्लीनिक आदि पर भी सावधानी के लिए सैनिटाइजर के निर्देश दिए हैं ।

जारी किया परिपत्र

इस सिलसिले में एक पत्र भी जारी कर दिया गया है ।सोमवार को सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करने वाले 153 लोगों से ₹31000 और मास्क नहीं पहनने वाले पाँच लोगों से ₹25000 का दंड वसूला गया ।इसके अलावा शहर में निजी वाहनों पर प्रतिबंध है ।निजी वाहन लेकर घूमने वाले 3 लोगों से 15 सो रुपए का दंड लिया गया।