अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट में मास्क अनिवार्य – नहीं तो पाँच हज़ार रूपए तक दंड

Spread the love

डेस्क
राज्य सरकार में कोरोना की बढ़ती संख्या की गंभीरता को देखते हुए अहमदाबाद, वड़ोदरा और राजकोट में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा में अब से मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। कोरोना के कारण बढ़ते मरीज़ों की संख्या को देखते हुए हैं प्रशासन ने अब से इन तीनों जगह पर बाहर निकलने वालों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। नही तो पाँच हज़ार रूपए के दंड का प्रावधान है। राजकोट और वडोदरा में भी पहली बार एक हज़ार का प्रावधान रखा गया है। सूरत में तो मनपा बीते पाँच दिनों से मास्क नही पहनने वालों पर कार्रवाई कर रही है।

गुजरात में 500 के क़रीब मामले
गुजरात में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है आज एक और मौत के साथ मृतांक 23 पर पहुंच गया। रविवार को शाम तक 25 पॉजीटिव केस दर्ज हुए हैं ।इनमें अहमदाबाद में 23 और आणंज में 2 केस सामने आए हैं ।बीते 24 घंटों में अहमदाबाद में कुल 2700 के करीब टेस्ट किए गए हैं ।इनमें से 2486 के रिपोर्ट नेगेटिव है ।116 रिपोर्ट पेंडिंग है ।

सबसे अधिक अहमदाबाद में

अहमदाबाद में कोरोना के लगभग 260 पॉजिटिव केस हैं। इनमें से 11 की मौत हो चुकी है ।जबकि 11 को डिस्चार्ज किया गया है ।वडोदरा में अब तक 90 केस दर्ज हुए हैं। इनमें दो की मौत हो चुकी है ।इसके बाद सूरत में 28 केस दर्ज हुए हैं जिनमें कि 4 की मौत हो चुकी है ।गांधीनगर में 15 केस दर्ज हैं । इनमें एक की मौत हुई है।भावनगर में 23 केस दर्ज हुए है।राज्य प्रशासन की ओर से कोरोना के बढ़ते कदम को रोकने के लिए हर इंतजाम किए जा रहे हैं ।अब तो घर घर जाकर सैंपल लेने के लिए भी कवायद शुरू की गई है ।

कई शहरों मे सैनिटाइजन की प्रक्रिया शुरू

गुजरात के कई शहरों में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। अहमदाबाद में आज से मास्क नहीं पहनने वाले से ₹5000 वसूलने अथवा 3 साल के दंड की सजा की कार्रवाई शुरू की गई है। डीजीपी शिवानंद झा ने बताया कि पुलिस पर पत्थर मारे और चक्काजाम आदि की घटना को गंभीरता से लिया गया है ।

पांडेसरा में शाक सब्ज़ी की कीमत पर हंगामा
रविवार की दोपहर भेस्तान क्षेत्र में बवाल होने की जानकारी सामने आ रही है।भेस्तान में साग भाजी की कीमत ज्यादा लिए जाने पर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और पत्थर बाजी की वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । कई लारियों पर तोड़फोड़ की। देखते देखते परिस्थिति गंभीर हो गई ।

जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान पहुंचे और परिस्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया ।लगभग 2 घंटे तक चले इस मामले के दौरान पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे।