उत्तर प्रदेश में अब बिना मॉस्क के घूमने पर रोक 15 -ज़िलों में 104 हॉट स्पॉट घोषित

Spread the love


डेस्क
देशभर में कोरोना के रोकथाम के प्रयास जारी हैं इस बीच उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा फ़ैसला किया है। कई क्षेत्रों में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना मरीजों की बढ़ी संख्या लगातार बढ रही है इससे चिंतित सरकार ने यह कदम उठाया। सरकार को उम्मीद है कि इस फ़ैसले के बाद संक्रमण पर नियंत्रण लग सकेगा।
पंद्रह जिलों में 104 क्षेत्रों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित
उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने छह या उससे अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं उन पंद्रह जिलों में उन 104 क्षेत्रों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया है।प्रशासन को चिंता है कि कोरोना जिस तरह से फैल रहा है वह आने वाले दिनों में और परेशानी का कारण बन सकता है।
लॉकडाउन खोलने पर समी़क्षा
देशभर में कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की माँग की है।इस बीच उत्त्तर प्रदेश सरकार भी इस बात को लेकर समीक्षा कर रही है कि लॉकडाउन 15 अप्रैल को खोल दिया जाए या आगे बढ़ाया जाए। इसी बीच बुधवार को सरकार ने अहम निर्णय लिया कि जहां छह या छह से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन्हें हॉट स्पॉट मानते हुए पूरी तरह सील कर दिया जाए।यूपी के 15 जिलों के हाटस्पॉट अब पूरी तरह से बंद रहेंगे
छह राज्यों ने कहा लॉकडाउन और लंबा किया जाए
देशभर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकारें चिंतित हो गई है। कई राज्यों में कोरोना के रोज़ बड़ी संख्या में आंकड़े आ रहे हैं। इससे घबराकर कोरोना कहीं आफ़त न फैला दे इसलिए केंद्र से करोना के लिए लॉकडाउन और लंबा कर देने की माँग की है ।फ़िलहाल अभी फ़ैसला नहीं किया गया है ।केंद्र सरकार अभी राज्य सरकारों से उनके अभिप्राय माँग रही है ।जिन राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की माँग की है उसमें महाराष्ट्र. मध्य प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान, केरल आदि शामिल हैं।

30 अप्रेल तक मास्क जरूरी
इस भय को चलते 15 ज़िलों के 104 हॉट स्पॉट को 14 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया है। उत्तर प्रदेश में कोई भी 30 अप्रैल तक बिना मास्क के बाहर नहीं निकल सकेगा।हर आवश्यक वस्तु की होम डिलीवरी की जाएगी।इस बीच किसानों के लिए बड़ी खबर यह है से 31 मई तक कोई बैंक किसी किसान को नोटिस नहीं जारी करेगा