राजकोट की घटना के बाद पूरे गुजरात में प्रशासन सख़्त कार्रवाई कर रहा है।फ़ायर एनओसी के टबिना तथा बीयूसी बिना जो संपत्ति है उसे सील करने की कार्रवाई चल रही है।इसी बीच मिलेनियम टैक्सटाइल मार्केट-२ को फ़ायर डिपार्टमेंट ने सील कर दिया है।
फ़ायर डिपार्टमेंट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाठेना स्थित मिलेनियम मार्केट-2 को फ़ायर डिपार्टमेंट ने एनओसी नहीं होने के कारण सील कर दिया है।इसके चलते 600 से अधिक दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है।बताया जा रहा है कि फ़ायर डिपार्टमेंट की ओर से 1 डेढ़ साल में पाँच बार नोटिस दी जा चुकी है। यहाँ पर इस दौरान आग लगने की 3-4 घटनाएँ भी हो चुकी हैं।इसके बावजूद मार्केट एसोसिएशन की ओर से फ़ायर सेफ़्टी की व्यवस्था का पर्याप्त होने से सील कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी फ़ायर डिपार्टमेंट में कई मार्केट में एनओसी और बीयूसी नहीं होने से सील कर दिया था।हालाँकि व्यापारियों की माँग के बाद अब जिन मार्केट को रिन्युअल कराना है उन्हें 10 दिन की मोहलत दी जाएगी।हालाँकि शर्त है कि उन्हें पहले से एनओसी लिया हो और अभी सिर्फ़ एनओसी के लिए प्रोसेस बाक़ी होनी चाहिए।