कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए मीनी हीरा बाजार तथा चौकसी बाज़ार को को 31 जुलाई तक बंद करने का फैसला किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के रीजनल चेयरमैन दिनेश नावडिया ने बताया कि शहर में कोरोनावायरस जिस तरह से फैल रहा है।
इसको देखते हुए हीरा उद्यमियों ने और संगठनों ने फैसला लिया है कि 31 जुलाई तक मीनी हीरा बाजार और चौकसी बाजार बंद रहेगा। इस दौरान सोमवार और शुक्रवार को 2 दिन सेफ डिपॉजिट वॉल्ट दोपहर के 2:00 बजे शाम के 6:00 बजे खोले जाएंगे।इस सिलसिले में रविवार को मीटिंग हुई जिसमें कि दिनेश भाई नावडिया, पंकज अणघड, गोवर्धन भाई भालाणा, युवराज भाई और भावेश भाई उपस्थित रहे।
मीटिंग में चार फैसले लिए गए जिसमें की(१) मीनी बाजार के स्वैच्छिक बंद को पाला जाएगा। (२) सोमवार 20 जुलाई से कि रोज सेफ डिपॉजिट वॉल्ट दोपहर 2:00 बजे खोला जाएगा। (३)इसके बाद 24 तारीख को भी 2:00 बजे से डिपॉजिट खोला जाएगा ताकि जरूरतमंद लोग अपना काम कर सके। (४) 31 जुलाई के बाद 1 अगस्त से दोपहर के 2:00 बजे 6:00 बजे तक फिर से सैफ डिपाजिट खुल जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि शहर में कोरोनावायरस से स्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर होते जा रही है। इसके चलते हीरा उद्योग और कपड़ा उद्योग में बड़ी संख्या में श्रमिक संक्रमित हो गए हैं। जिसके कारण प्रशासन ने हीरा उद्योग और कपड़ा उद्योग को कई शर्तों के साथ बाजार खोलने की छूट दी है। लेकिन अब लोग खुद ही आने से घबरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई उद्यमियों ने तो स्वैच्छिक लॉकडाउन शुरू कर दिया है। कपड़ा बाजार में भी कई लोगों ने बीते मंगलवार से शैक्षिक लॉकडाउन कर दिया था।
इसी तरह वराछा में भी मिनी हीरा बाजार और चौकसी बाजार 31 जुलाई तक से बंद रखने का फैसला किया गया है। हालांकि बीच में सोमवार और शुक्रवार को कुछ घंटों तक खोलने का फैसला भी किया गया है। ताकि जरूरतमंद लोग अपना काम कर सके इस बारे में मिनी बाजार में बोर्ड भी लगाया गया है।
जिसमें कि बताया गया है कि सोमवार को चौकसी हीरा बाजार दोपहर के 2:00 बजे बजे तक खुला रहेगा। 21 जुलाई से 31 जुलाई तक या शैक्षिक बंद रहेगा। कोरोना बढ़ने के कारण यह फैसला लिया जा रहा है। इस फैसले में सभी हीरा उद्यमियों से पालने की अपील की गई है।