बीच सड़क पर मोबाईल हुआ ब्लास्ट, युवक की मौत

Spread the love

इसे कहते हैं कि मौत का कोई भरोसा नहीं वह कहीं भी आ सकती है।मोरबी के युवक को क्या पता था कि जिस मोबाइल से वह बड़े शौक से लोगों से बात करता है। वही मोबाइल उसकी मौत का कारण बन जाएगा।

घटना ऐसी है कि मोरबी में मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक की पेंट में जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया।!मोबाइल फटने के साथ ही युवक का संतुलन बाइक से बिगड़ गया और बाइक नीचे गिर पड़ी।इस घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया उसे आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी 27 वर्षीय गुड्डू साहनी आज दोपहर को अपनी बाइक पर कहीं जाने के लिए निकला था। उसने अपने पेंट के खींचे में मोबाइल रखा था। अचानक रास्ते में ही मोबाइल ब्लास्ट के साथ फट गया और गुड्डू का संतुलन खोने के कारण बाइक गिर पड़ी। गुड्डू के सिर पर चोट लगी और वह बेहोश हो गया। उसे अब अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन वहां उपचार के दौरान मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि गुड्डू मोरबी जिले के वाकानेर तहसील के रसिया गांव में जीआईडीसी की चिराग इंजीनियरिंग वर्कस नौकरी करता था।
उल्लेखनीय है कि हम जिन वस्तुओं को अपनी सुविधा के लिए हमारे पास ही रखते हैं वह कभी हमारे लिए कितनी घातक साबित हो जाती है।

मोबाइल फटने की कई घटनाए पहले भी सामने आ चुकी है लेकिन, आज की युवा पीढ़ी मोबाईल पर ही ज़्यादा समय बीताना बिताना पसंद करती हैं जो कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अच्छा नहीं है। कई माता पिता भी अपने बच्चों को घंटो भर मोबाईल दे देते है। वह भी कभी किसी अनहोनी को आमंत्रण दे सकते है।( प्रतिकात्मक तस्वीर)