यह मॉडल,डाइवर्सी बनकर फसांती, फिर शादी करती और बाद में बलात्कार का आरोप?

Spread the love

खुद को डायवर्सी बताकर मूल बड़ौदा के अमेरिका में रहने वाले युवक से शादी करने वाली युवती के खिलाफ युवक के पिता ने बड़ौदा के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। युवक के पिता रमण वाघेला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका बेटा मितेष 14 साल से अमेरिका में रहता है।

उसकी पत्नी से डाइवोर्स होने के बाद मितेश ने मेट्रोमॉनी में शादी के लिए इश्तहार दिया था। इस्तहार के आधार पर मुंबई में मॉडलिंग के कामकाज से जुड़ी हुई महिला ने अपना नाम बदलकर मितेष को हनी ट्रेप में फँसाया और गुमराह कर उनसे संपर्क कर शादी रचाई। शादी के बाद शादी का खर्च, होटेल खर्च और निजी खर्च बताकर 15 से 20 लाख रूपए ऐंठ लिए।

जब मितेष उसके साथ अमरीका के अलबाना लौट गए तो पता चला कि वह डाइवेसी नहीं है नहीं है।इससे मितेष नाराज हो गया और उससे अलग रहने लगा लेकिन युवती ने मितेष के खिलाफ अमेरिका के पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। मितेष लाचारीवश उनके साथ उसके साथ रहता था। इस दौरान युवती ने कई बार विशेष को शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी कहा।

लेकिन मितेष ने ऐसा नहीं किया। कुछ दिनों बाद मितेश मुंबई लौटा आया तब युवती भी पीछे-पीछे लौट आई और नितेश के खिलाफ मुंबई में बलात्कार की शिकायत दर्ज करा दी। मितेष पिता ने इस युवती के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने की शिकायत दर्ज कराई है। अब पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

फ़िलहाल पुलिस में इस मामले में कौन सच्चा कौन झूठा की जाँच शुरू कर दी है। मितेष के पिता ने युवती पर अन्य लोगों को भी धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

इन्डिगो एयरलाइंस ने 30 जुलाई तक चार फ़्लाइट रद्द की
स्पाइस जेट ने बीते दिनों हैद्राबाद और दिल्ली की फ़्लाइट रद्द करने के बाद अब इन्डिगो एयरलाइंस ने सूरत से दिल्ली, बैंग्लुरू, चेन्नाई और गोवा की फ़्लाइट रद्द कर 30 जुलाई तक रद्द कर दी है। एयरलाइंस कंपनी की ओर से अचानक फ़्लाइट रद्द कर दिए जाने के कारण लोगों को परेशान होना पडा।

मिली जानकारी के अनुसार इसके पहले स्पाइस जेट ने दिल्ली और हैदराबाद की फ़्लाइट रद्द कर दी।अब इन्डिगो एयरलाइंस की ओर से चार फ़्लाइट बंद कर दिए जाने के बाद सूरत एयरपोर्ट से सिंर्फ दिल्ली के लिए एक मात्र फ़्लाइट बची है।

अनलॉक मे एयरपोर्ट पर से विमानी सेवा शुरू तो कर दी गई है लेकिन कई शहरों में कोरोना मरीज बड़ी संख्या में होने के कारण लोग उन शहरों में नहीं जा रहे। साथ ही अन्य शहरों में जाने के बाद 14 दिन क्वारंटाइन मे रहना पड़ता है इस कारण भी लोग एक दूसरे शहर में जाना नहीं चाह रहे।

सूरत से कई शहरों के रूट पर ट्राफ़िक नहीं मिलने के कारण विमान कंपनियाँ सेवा बंद कर रही है। इन्डिगो कंपनी की ओर से 1 अगस्त से नया टाइम टेबल दिया जाएगा।