सूरत में कोरोना के नए 16 पॉज़िटिव केस -अब तक कुल 210

Spread the love

सूरत
सूरत में शनिवार को पचास से अधिक कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिलने के बाद रविवार की दोपहर तक 1 6 और पॉज़िटिव मामले सामने आए ।अब तक सूरत शहर में 210 कोरोना पॉज़िटिव मामले आ चुके हैं | बीते एक सप्ताह से सूरत में कोरोना पॉज़िटिव यह संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है ।बीते 24 घंटे मे सूरत में कोरोना के कारण 3 लोगों की मौत हो गई।
मानदरवाजा क्षेत्र में ज़्यादा केस
सूरत के सेंट्रल ज़ोन और मानदरवाज़ा क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या ज़्यादा है । मान दरवाज़ा क्षेत्र में अब तक सबसे अधिक पॉजिटिव केस मिले हैं। यहाँ अब तक 35 के क़रीब मामले सामने आ चुके हैं। मनपा जिन समाज के लोगों में ज़्यादा कोरोना पॉज़िटिव हैं उस समाज मे कम्यूनिटी टेस्ट कर रही है। जिन क्षेत्रों में शंका हो वहाँ पर मनपा ने शहर भर में डोर टु डोर सैंपल लेने का काम शुरू किया है। इस कारण भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज उभरकर आए हैं ।

एटी बॉडी और एंटी जेन टेस्ट भी शुरू
मनपा ने शहर में में कोरना के बढ़ते के आंकड़ों को देखते हुए सहारा दरवाज़ा के स्मीमेर हॉस्पिटल में भी कोरोनी की जाँच का काम शुरू किया है ।कल यहाँ १२२ टेस्ट हुए जिनमें दो पॉज़िटिव थे। इसके अलावा अब शहर में एंटीबॉडी और एंटी ज़ेन टेस्ट भी शुरू किया गया है ।

कई क्षेत्रों में रैपिड टेस्ट का प्लान
सूरत म्युनिसिपल कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने बताया कि शहर में कुछ क्षेत्रों को हॉटस्पॉट वॉट के तौर पर घोषित किया गया है ।वहाँ पर लोगों को बाहर निकलने पर पाबंदी है। मनपा की इन क्षेत्रों पर विशेष नज़र है। कई स्थानों पर मनपा ने रैपिड का काम शुरू किया गया है ।रैपिड टेस्ट से कोरोना की जाँच और जल्दी हो सकेगी।इस टेस्ट के कारण जिन लोगों को 7 दिनों में ही चेप लगा हो उसकी जानकारी मिल सकेगी।
दो दिन से पाँच थाना क्षेत्रों मे कर्फ़्यू

सूरत पुलिस ने जिन क्षेत्रों में कोरोना का भय ज़्यादा है लेकिन, लॉकडाउन के बाद भी लोग घरों से निकल रहे हैं ।ऐसे 5 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है ।जिसमें कि अठवालाइन , मान दरवाज़ा, सलाबतपुरा, लिंबायत और लालगेट क्षेत्र शामिल हैं।

आज पालनपुर के चार मरीज एक साथ
आज जो 16 मामले आए उनमें चार जनकल्याण सोसायटी, पालनपुर पाटिया. दो वराछा, दो लिंबायत, दो नीलगिरी, एक भाठेना, एक धास्तीपुरा, एक कतारगाम एक गोपीपुरा, एक सलाबतपुरा और एक का पता मिशन होस्पिटल के पास बताया जा रहा है।